वन विकास निगम के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ के.सी यादव का देहावसान

वन विकास निगम के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ के.सी यादव का देहावसान



फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


 


रायपुर छग फॉरेस्ट को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने वाले 1984 बैच के आई एफ एस अधिकारी के सी यादव साहब का एम्स में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई वे 62 वर्ष के थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए श्री यादव कल रात 11 बजे अंतिम सांस ली हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण से  मौत होने की वजह बताई जा रही है जबकि पारिवारिक सूत्र उन्हें मधुमेह एव उच्च रक्तचाप से पीड़ित होना बताया है सहसा तीन दिन पूर्व तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां कल रात11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली फॉरेस्ट क्राइम समाचार पत्र  श्री यादव साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा उनके परिवार को इस दुखद क्षण में शोक सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से कामना करता है ॐ शांति🙏 💐💐💐💐💐💐💐