उर्स में कमेटी एंव जायरीनों ने शासन के निर्देशों का किया पालन,भव्य गार्डन का हुआ निर्माण* चेयरमैन अकबर बक्शी
शंहेशाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार में इस समय भंयकर बिमारी से निजात दिलाने एंव देश प्रदेश में भाईचारा अमन चैन की दुवाएं मांगी गई,,,,,,,,,,,,,
-------------------------------------------------------
खम्हरिया न्यूज़* कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन धारा 144 के बाद लगभग कई महीनों तक सभी धार्मिक स्थलों के दरवाजे बंद रहे वही शासन ने अनलाॅक में धार्मिक स्थल खुलने का आदेश जारी किये गयें पर अभी भी कोरोना के भय से लोग दर्शन के लिए सीमित मात्रा में पहुँच रहे है जंहा महीना उर्स में दरगाह पर जियारत के लिए जायरीनों की कतार लग जाती थी पर अब बहुत कम लोग ही जायरीन पहुँचे रहे हैं
गौरतलब है कि सुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरगाह परिसर में इंतेजामियां कमेटी के द्वारा पूर्व से ही सेनेटाईजर का छिडकाव कर जायरीनों के लिए गोला बना कर डिस्टेसिग के पालन करने को कहा गया साथ ही बाहर से आने वाले जायरीनों के टेम्प्रेचर नाप माक्स पहने एंव हाथ में सेनेटाईजर देने आदि शासन के सभी आदेशों का पालन करने कहा गया है
*दरगाह के सामने रहा कचरों का ढेर,अब इस जगह पर आलिशान गार्डन*
छत्तीसगढ़ राज्य के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के सहयोग से एंव दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्शी एंव प्रवक्ता मोहम्मद नजीर शैलेष उपाध्याय,ग्राम पंचायत लुतरा आदि सभी लोगों की कड़ी मेहनत लगन से एक खाली पढी जगहों पर जंहा आज शानदार बेहतरीन गार्डन का निर्माण किया जा रहा है जो जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा जिसका लागत एक करोड़ बाइस लाख है जंहा पर गार्डन के अंदर बेहतरीन पेड़ पौधे घांस गुलाब मोगरे चमेली आदि के फूल वही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रखा गया है जंहा बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का सालाना उर्स में शानदार कव्वाली का प्रोग्राम के लिए अलग व्यवस्था किए गए हैं वही दरगाह पहुचने के दोनों मार्ग पर बेहतरीन गेट का निर्माण कार्य किया जा रहा है
साथ ही इंतेजामियां कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमैन हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने सभी जायरीनों को मुबारक बाद देते हुए बताया कि बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का दरगाह कई महीनों के बाद खूलने से बाबा साहब के चाहने वालों को अब दरगाह शरीफ की जियारत करने का मौका मिला वही जंहा एक तो श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस का भय और शासन के कडे़ नियम और शर्तों के कारण लोग सीमित संख्या में धार्मिक स्थल पर पहुँच रहे हैं वही चेयरमैन ने बताया कि इंतेजामियां कमेटी ने पूरे दरगाह परिसर एंव आसपास के चादर शिरनी दुकानों को भी सेनेटाईजर से छिडकाव किया गया साथ ही आऐ हुए जायरीनों को एक दूसरे से दुरी बनाने के लिए कमेटी के पदाधिकारी एंव सदस्यों के द्वारा पालन करने का निर्देश दिए गए आज महीना उर्स शांति से हुए
इस महीना उर्स के मौके पर दरगाह कमेटी के हाजी मोहम्मद आदम,हाजी सैय्यद राशिद अली,उपाध्यक्ष रफीक मेमन,सेकेट्री शेख हमीद,खंजाची शेख निजामुद्दीन,प्रवक्ता मोहम्मद नजीर हुसैन कासीम अंसारी, मोहम्मद ताज सिद्दीकी,अशरफ मेमन शमीम अली ताला, हाजी करीम बेग,सैय्यद रज्जाक अली,अब्दुल वहाब अशरफी,मोहम्मद इमरान अशरफी,मोहम्मद उस्मान गनी,हशमत खान,शब्बरूद्दीन कुरैशी,युनुस रजा,मुस्तफा खान,आदि जायरीन मौजूद रहे