बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों विभिन्न आयोग, निगम और मंडलों में पदाधिकारियों का मनोयन कर किए हैं । जिसमें किसानों से सीधे ताल्लुक रखने वाले राज्य सहकारी ( अपेक्स ) बैंक में किसान पुत्र बैजनाथ चंद्राकर को अध्यक्ष बनाया गया हैं । जिसके बाद बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेसी जुगाड़ में लगे हुए हैं ।
बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में लंबे समय तक अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बनने वाले बैजनाथ चंद्राकर ही अध्यक्ष रहे । जिनके कार्यकाल के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के करीबी ज्योतिष कश्यप को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसके बाद यहां पर चुनाव होने के बाद कोरबा निवासी भाजपा नेता देवेंद्र पाण्डेय को अध्यक्ष का दायित्व मिला । जिनके कार्यकाल में करोड़ों का घोटाला होने के साथ कर्मचारी भर्ती घोटाला सामने आया । जिस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सके । अब सत्ता परिवर्तन के बाद यहां पर अध्यक्ष बनने के लिए कई कांग्रेसियों का नाम सामने आया । जिसमें सर्वप्रथम अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बने बैजनाथ चंद्राकर का नाम आया था लेकिन इन्होंने इस बैंक में अध्यक्ष बनने से इंकार किया था । राज्य सहकारी (अपेक्स ) बैंक के इन्हें अध्यक्ष बनाए जाने से इस बैंक में किसे अध्यक्ष बनाए जाएंगे इस पर चर्चा होने लगा हैं तो वहीं बड़ा सवाल यह हैं कि किसानों से सीधे संपर्क में रहने वाले इस बैंक में भूपेश बघेल सरकार चुनाव कराकर या फिर मनोयन के माध्यम से यहां पर अध्यक्ष ,संचालक मंडल की नियुक्ति करेंगे यह अब तक तय नहीं हो पा रहा हैं लेकिन इस बैंक में बैजनाथ चंद्राकर के मनपसंद नेता को ही अध्यक्ष बनाए जाने की पूरी उम्मीद हैं । जिसमें कुर्मी समाज से ही बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश कौशिक ,बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक का प्रमुख रुप से नाम लिया जा रहा हैं । क्योंकि दोनों ही नेताओं पर किसी प्रकार का दाग नहीं लगा हैं और दोनों किसान हैं ,भले ही सियाराम ने गुरुभक्ति में कांग्रेस छोड़कर जनता कांग्रेस में शामिल हुए और चुनाव भी जनता कांग्रेस से लड़े फिर कांग्रेस की सरकार बनते ही घर वापसी कर लिए ,ऐसे में माना जा रहा हैं कि इस बैंक में खेती बाड़ी से जुड़े किसान नेता को ही भूपेश बघेल जिम्मेदारी देकर दोबारा सत्ता में काबिज होने की रणनीति तैयार करेंगे । बता दें कि बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित का कार्य क्षेत्र पूरा बिलासपुर क्षेत्र हैं । ऐसे में सरकार यहां पर किसानों से सीधे संपर्क रखने वाले को अध्यक्ष बनाएंगे यह उम्मीद हैं । इस दौड़ में जिले के कई कांग्रेसी शामिल हैं । देखना होगा कि इस बैंक में अध्यक्ष कौन बनता हैं ।
-----////--//
ज्योतिष भी कर रहे प्रयास
वहीं बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिष कश्यप ने अपने राजनीति गुरु त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को केंद्र में मंत्री नही बनाए जाने एवं लोकसभा में इन्हें टिकट नहीं देने के साथ ही भाजपा सरकार के रहते पूरी तरह से उपेक्षित होने पर भाजपा से इस्तीफा दे चुके है और कांग्रेस सरकार में कुर्मी समाज से मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्योतिष कश्यप बैंक के कार्यप्रणाली को लेकर आधा दर्जन बार सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर चुके हैं तो अपेक्स बैंक के नव मनोनीत अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर से भी संबंध में हैं और माना जा रहा हैं कि ज्योतिष भी बैंक का अध्यक्ष बनने प्रयास कर रहे हैं।