रामनगर रेलपांत पर अड्डा जमाने वाले चारअड्डेबाजों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  चारों जेल भेजे गए

रामनगर रेलपांत पर अड्डा जमाने वाले चारअड्डेबाजों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 


चारों जेल भेजे गए



 


रायपुर रामनगर पुलिस चौकी के समीप गुजरने वाली रेलपांत में बैठे अड्डेबाज, असमाजिक तत्वों के विरुद्ध रामनगर पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है तथा दिन में तीन से चार बार वहां गश्त बड़ा दी गई है उक्त लगातार गश्ती कार्यवाही में प्रतिदिन दो चार असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है रामनगर पुलिस चौकी टी आई सेराज खान ने बताया कि रामनगर निवासियों की शिकायत के आधार पर गश्त बड़ा दिया गया है तथा दिन के अलावा रात्रि में भी गश्ती तेज कर दी गई है जहां पर घेरा बन्दी कर पटरी किनारे अड्डा जमाने वाले अड्डे बाजों के विरुद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है इसी कड़ी में टी आई सेराज खान ने बताया कि गश्ती के दौरान चार लोगों को पकड़ा गया तथा उन पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया उल्लेखनीय है कि रेलपांत में विगत कई दिनों से अड्डेबाजों की बैठक बढ़ गई थी तथा वहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाकर अनेक अड्डेबाज नशे के गैर कानूनी कृत्य को अंजाम दे रहे थे जिसके चलते आसपास के निवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसे पैगाम छत्तीसगढ़ अखबार एव फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ सहित अनेक समाचार पत्रों ने वेब न्यूज़ सोशल मीडिया के माध्यम से समाचार का प्रकाशन किया था जिसे संज्ञान में लेकर रामनगर पुलिस चौकी टी आई के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर अनेक लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है जिससे अड्डेबाजों के हौसले पस्त हो रहे है तथा नशे का अवैध कारोबार भी बन्द हो चुका है इसी कड़ी में देर रात टी आई सेराज खान के कुशल मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए चार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना बताया गया तथा पकड़े गए व्यक्तियों को जेल निरुद्ध किया गया