दर्ज
रायपुर पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड स्थित राजातालाब नूरानी चौक क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्र नरेश यादव एव सोना कश्यप को क्षेत्र के ही एक युवक द्वारा मारपीट की गई वही सुपर वाइजर अल्बर्ट को भी युवक द्वारा धमकी दी गई जिसके चलते वार्ड के समस्त सफाई मित्र लामबंद हो कर काम ठप्प कर दिया तथा एकजुट होकर मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई
संपूर्ण घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रति दिन की तरह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा था नूरानी चौक के समीप अदनान नामक युवक आकर दूसरे क्षेत्र से कचरा कलेक्शन के लिए दबाव डालने लगा जिस पर सफाई मित्र ने उससे कहा कि दूसरी कचरा गाड़ी पीछे आ रही है उसे ले जाओ जिसपर युवक तैश में आकर ड्राइवर एव सहयोगी से मारपीट कर धमकी दिया जिसकी सूचना तत्काल सुपर वाइजर एव अन्य सहयोगी सफाई मित्रों को दी गई अकारण मारपीट से शफाई मित्र आक्रोशित हो तथा मामले की गंभीरता को देख कर आसपास के समस्त सफाई मित्र लामबंद हो कर इसकी रिपोर्ट ततकाल सिविल लाइन थाने में दर्ज करवायी वही
पूर्व पार्षद श्रीमती लता सुनील चौधरी ने मारपीट घटना की जानकारी मिलने पर इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि सफाई मित्र कोरोना संक्रमण काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है ऐसे समय मे सफाई मित्रों के साथ सहयोग और उनका सम्मान करना चाहिए न कि उन्हें सरे आम मारपीट और धमकी दिया जाना चाहिए श्रीमती लता सुनील चौधरी ने सफाई मित्रों के साथ हुई ज्यादती और मारपीट की घटना को निंदनीय बताया तथा पुलिस प्रशासन से तत्काल दोषी युवक पर कड़ी कार्यवाही कर सफाई मित्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है