अल्ताफ हुसैन
रायपुर विकास खण्ड आरंग के अंतिम छोर में स्थित ग्राम कुरूद में सरपंच राधिका प्रकाश बघेल है जो बारहवीं तक शिक्षित है मृदुभाषी राधिका प्रकाश बघेल ने कुरूद ग्राम विकास के ग्रामीण परिवेश में मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति कर ग्राम को स्वच्छ निर्मल ग्राम बनाना चाहती है इसके लिए अनेक कार्य योजना तैयार किया गया है फिर भी ग्राम में सचिव न होने पर विकास कार्यों और ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकता पूरी नही हो पा रही है इस सिलसिले में सरपंच राधिका प्रकाश बघेल ने राज्य शासन से मांग की है कि ग्राम कुरूद में स्थायी सचिव की नियुक्ति हो तभी ग्राम में विकास कार्य संभव हो सकेगा
श्रीमती राधिका प्रकाश बघेल बताती है कि ग्राम कुरूद में बीस ग्राम पंचायत है तथा वह पंचायती राज से संतुष्ट है उनका मत है कि सभी पंचगण ग्राम वासियों सहित अधिकारियों का पूर्णतः सहयोग प्राप्त हो रहा है परन्तु ग्राम की मूलभूत समस्या जस की तस है जैसे बिजली,पानी,सड़क, एव पेयजल अर्थात ग्राम में बोरिंग खनन इत्यादि की समस्या है जिसका शीघ्र निराकरण प्रथम प्राथमिकता है वही ग्राम कुरूद में हाई सेकंडरी स्कूल अर्थात बारहवी तक शिक्षा प्रदान करना शिक्षा के अधिकार के तहत समस्त ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का अलख जलाना है उनकी बारहवी तक स्कूल शिक्षा प्रारंभ करवाना भी प्रमुखता में शामिल है
वही ग्राम वासियों को रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से महिला समूह के माध्यम से शासन की गौधन न्याय योजना का शुभारंभ भविष्य में जारी करवाना है जिससे ग्राम की महिलाएं स्वावलंबी बन आर्थिक रूप से सुदृढ हो सके श्रीमती राधिका बघेल ने कहा है कि ग्राम के अंतिम छोर पर गौठान निर्माण करवाया जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा गरुवा घुरूवा बारी, को मूर्त रूप प्रदान करने कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है जिसमे ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों और पंचगण का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है गौठान में दो पंप सहित सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए है जो गौठान में रौशनी बेखेरेगा, वही दो पगोडे निर्माण किए गए है गाय गरुवा के लिए चारागाह का निर्माण किया जा रहा है जिसमे आधुनिक तकनीक से ग्रास लगाएं जाएंगे
तथा एक भूभाग में मक्का,सहित अन्य फसल भी ली जाएगी जो ग्राम में आर्थिक आय का स्रोत बनेगा वही गोबर खाद से बर्मी कम्पोस्ट तैयार की जाएगी जिसके लिए विधिवत शासन द्वारा निर्धारित दर पर गोबर की खरीदी की जाएगी तथा बर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण पश्चात उसकी गुणवत्ता के आधार पर उसकी पैकेजिंग की जाएगी इससे ग्राम वासियों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगा वहीं रसायनिक खाद के उपयोग न करने तथा बर्मी कम्पोस्ट खाद उपयोग से धरती की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी और खेत में अधिक क्षमता में फसल लहलहाएगी उन्होंने बताया कि गौठान के चारो ओर फलदार,फूलदार,मिश्रित प्रजाति के पौधा रोपण किया गया है जिसकी वजह से गौठान की भव्यता अलग से दिखाई पड़ रही हस गौठान बनने से निश्चित रूप से ग्राम कुरूद में गौठान निर्माण पश्चात ग्राम की अलग पहचान क्षेत्र में स्थापित होगी उन्होंने बताया कि अभी ग्राम विकास हेतु अनेक योजनाएं है जो चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा