नाला सफ़ाई में फोटोबाज़ी कर ख़ानापूर्ति की गई - श्रीमती लता सुनील चौधरी

 



 


 रायपुर आज अनवरत वर्षा के चलते पं रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 राजातालाब में  लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिस पर  पूर्व पार्षद श्रीमती लता सुनील चौधरी ने वार्ड पार्षद आकाश तिवारी को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला श्रीमती चौधरी ने कहा है कि वार्ड में जलभराव से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया। नाले नालियों की सफ़ाई के नाम पर पार्षद द्वारा  सिर्फ़ खाना पूर्ति की गई मेयर व पार्षद ने केवल फोटोबाज़ी की है। यदि सही तरीक़े से  वार्ड में सफ़ाई होती तो पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जल भराव नही होता उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में नया नाला बनाया गया था तब जल भराव नही हुआ। सफ़ाई कराते हुये पार्षद ने मुझपर व कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्री लखवंत सिंग गिल गुड्डा भैय्या



पर आरोप लगाया था कि पिछले 10 वर्षों से नुरानी मस्जिद का नाला सफ़ाई नही हुआ। यदि वर्तमान पार्षद ने स्वयं खड़े हो कर नाला सफ़ाई कराया था तो जलभराव कैसे हुआ



श्रीमती लता चौधरी ने उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कहाँ है उत्तर के निष्क्रिय विधायक कुलदीप जुनेजा जी जो सिर्फ़ भूमि पूजन और चेक लेते फ़ोटो खिंचाते है आज जब  जलभराव की स्थिति पं रवि शुक्ल वार्ड में हुआ है तब जनता विधायक को खोज रही है उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि मै निगम प्रशासन से माँग करती हूँ कि अधिकारी किसी राजनीतिक दबाव में न रहे   व जनहित में स्वयं की देखरेख में नाले नालियों की सफ़ाई करायें। जिनकी ज़िम्मेदारी बनती है उन पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो