खम्हरिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे क्राईम चोरी, ग्रामीण में दहशत पुलिस चौकी
खोलने की मांग
मो. नजीर हुसैन
युवाओं में शराब एंव नशीली पदार्थों से बढ़ रहा चोरी मार पिटाई,दिन दहाड़े तलवार बाजी से ग्रामीण व दुकानदार त्रस्त परेशान है,,,,,,,,,,,
*खम्हरिया न्यूज़* सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया व आसपास में लगातार हो रहें चोरी से व्यापरियों में दहशत बढ़ रहा है जंहा पूर्व में दुकानों में चोरियां होने के बाद पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी चोर का कोई सुराग नहीं लगने से ग्रामीण एंव व्यापारी परेशान है गौरतलब है कि 25 जुलाई की रात को सुनसान बस स्टैंड के दुकानों पर चोरों ने हमला बोल दिया जंहा विकास प्रविजन स्टोर एंव खेम मेडिकल में ऊपर छप्पर के रास्ते कनेरी टीना को हटाते हुए अंदर घुसे जंहा पर चोरों ने अपने मनमानी करते हुए करीब समान पैसे व घंटों देर तक जो चाहा लेकर चले गए वही 30 जून के पूर्व खेम मेडिकल में चोरी हो चुका और विकास प्रविजन स्टोर में इसके पूर्व दिसम्बर में हजारों का समान रूपये लेकर गए चोरों का आज तक कोई सुराग नहीं मिला वही दुकानों में आए दिन चोरियां होने से सवाल उठने लगा है कि आखिर चोर का पता नहीं लगता है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी चोर का कोई पता ही नहीं लगा कुछ दिनों के बाद फिर चोरियां यह कब तक ऐसे ही चलता रहेगा
*खम्हरिया में पुलिस चौकी खोलने की मांग*
सीपत से पुलिस थाना दूर होने के कारण अवैध शराब गुंडागर्दी चोरी आदि होने से ग्रामीण राहगीर दुकानदार त्रस्त परेशान है वही खम्हरिया क्षेत्र करीब 20-25 किलोमीटर दूर तक फैला हुआ जिसके लिए खम्हरिया में पुलिस चौकी की मांग काफी पुराना है क्षेत्रवासियों के इस मांग को जल्द ही पुलिस चौकी खोला जाए,,,,,,,,,,
थाना प्रभारी कहते हैं
खम्हरिया के दुकानों में चोरी होने की सुचना मिलतें ही जाच में जुठ गए हैं जल्दी ही चोर पकड़ा जाएगा
रामसिंह राठिया
सीपत थाना प्रभारी
क्या कहते हैं दुकानदार
लगातार हो रहें चोरियों से त्रस्त परेशान हो चुका हूँ 15 महिनों के अंतर्गत में तीन बार चोरी होने से परिवार के सदस्यों का कहना है कि कमाई क्या चोरों के लिए करते हो कुछ महीने पहले बिलासपुर से भरा राशन गाड़ी में से 20-25 हजार का राशन पार फिर दिसम्बर में हजारों का और आज चोरी होने से काफी परेशान हुआ
विकास अग्रवाल
संचालक विकास प्रविजन स्टोर
लगातार महीने भर में दुसरी बार हो रहें चोरी से काफी परेशान है इसके पूर्व 30 जून को हुए थे चोरी में जंहा 1500 सौ रूपये एंव जरूरी समान लेकर गए रहे
अनुप अग्रवाल
संचालक खेम मेडिकल