जुहली गौठान से गोधन न्याय योजना का हुआ शुभांरभ

 


 


जुहली गौठान से गोधन न्याय योजना का हुआ शुभांरभ


गौ पालक से दो रूपए किलो की दर से खरीदा गया गोबर 



मोहम्मद नज़ीर हुसैन लुतरा शरीफ की रिपोर्ट


*खम्हरिया न्यूज़* मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ आज ब्लॉक मस्तूरी के जुहली गौठान से योजना की शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया,जप अध्यक्ष सवित्री रामनारायण राठौर,सीपत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एंव सरपंच राजेन्द्र धीवर, जिप सभापति राजेश्वर भार्गव, राहुल सोनवानी,सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल,राजकुमार अंचल,ग्राम पंचायत सरपंच त्रिभुवन पोर्ते विशेष रूप से उपस्थित थे।



श्री दिलीप लहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। गौपालकों के हित में लिया गया यह निर्णय आने वाले समय में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा वही छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के दिन इसकी शुरूआत की जा रही है जंहा क्षेत्र की जनता को बधाई दी गई



जनपद पचांयत अध्यक्ष सावित्री रामनारायण राठौर एंव सीपत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने उद्बोधन कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश का पशु धन सुरक्षित रहेगा वह लाखों की संख्या में ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध होगा


ज,पं सीईओ अजय पटेल ने कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से एक ओर जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा वहीँ दूसरी ओर ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यक्रम के दौरान समितियों से गोबर दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदा गया जंहा गौठान का निरीक्षण कर पचायत एंव समितियों को निर्देशित किया कि पशु मवेशियों के लिए चारा साफ सफाई की व्यवस्था रखें



हरेली गोधन न्याय योजना कार्यक्रम में उपस्थित दुबे कश्यप, भागीरथी पोर्ते,दुर्गा तिवारी,विजय गुप्ता, कमल गुप्ता,शेषनारायण साहू,प्रमोद जायसवाल,रामस्नेही कमल,संतोष गोयल,आदि महिला एंव ग्रामीण मौजूद रहे