जर्जर भवन में राशन दुकान का संचालन जनता के जीवन से खिलवाड़ :- श्रीमती लता सुनील चौधरी
पं रविशंकर शुक्ल वार्ड राजातालाब में पुराने वाचनालय जो की जर्जर हो चुका है उसकी सूचना पूर्व पार्षद लता सुनील चौधरी ने तात्कालिक समय निगम में दी थी जिसे निगम अधिकारियों ने जाँच कर के उसे जर्जर घोषित किया था तथा निगम द्वारा उक्त भवन में जर्जर भवन की सूचना बोर्ड भी लगाया गया था इसके बावजूद वर्तमान समय मे उक्त जर्जर भवन में राशन दुकान खोल दी गई बताया जाता है कि प्राचीन भवन की छत का प्लास्टर टूट कर गिर चुका तथा छत का सरिया दिखने लगा है जो पूरी तरह सड़ चुका है तथा भवन की छत कभी भी गिरने की स्थिति में पहुंच गया है जिससे जान माल की हानि जैसी संभावना बढ़ गई
है यहां तक लोहे के ग्रिल भी दबाव के कारण फूली हुई दिखाई दे रही है दीवार की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है जो कभी भी भरभरा कर गिर सकता है श्रीमती लता सुनील चौधरी ने बताया कि इस तारतम्य में पुराने भवन को तोड़कर फिर से नया बनाने का प्रस्ताव निगम व स्मार्ट सिटी को दिया गया था पर अब तक इस ओर सारगर्भित कार्यवाही नही हुई है उन्होंने बताया कि
पूर्व में इस भवन में महिला समिति के द्वारा शिशु बाल मंदिर चलाया जाता था जहां क्षेत्र के अनेक बच्चों द्वारा शिक्षा ग्रहण किया गया था परन्तु जर्जर होने के कारण शिशु बाल मंदिर को बंद करना पड़ा वही ऊपरी हिस्से में वाचनालय संचालित होता था उन्होंने बताया कि उक्त भवन रायपुर के पुराने वाचनालय में से एक है जहां मनोरंजन का साधन भी था परन्तु निगम के उपेक्षित रवैय्ये के कारण नवीन भवन का अब तक निर्माण नही हो पाया पूर्व पार्षद लता सुनील चौधरी ने
माँग की है कि जर्जर भवन को जमीदोज कर नवीन भवन का निर्माण कर पूर्व वाचनालय प्रारम्भ किया जाये उन्होंने रायपुर कलेक्टर से मांग की है कि जिस निगम अधिकारी द्वारा राशन संचालन की अनुमति प्रदान की है उस निगम अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए उन्होंने चेतावनी दी है कि इस ओर कार्यवाही नही की गई तो वार्ड वासियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा