ग्राम भलेरा मुक्तिधाम में बोरिंग लगा पेयजल की समस्या हटी


 


रायपुर ग्राम भलेरा में विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच पूरी तरह से विकास कार्य को गति देने लगे हुए है तथा ग्राम पंचायत के लिए लोगों की मूलभूत समस्या का निराकरण पहली प्राथमिकता हो गई है इसी संदर्भ में ग्राम भलेरा मुक्तिधाम में विगत कई दिनों से पानी की विकट समस्या थी जिसकी आवश्यकता देखते हुए ग्राम सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू एव उप सरपंच भुनेश साहू सहित समस्त पंचगण ने प्राथमिकता के आधार पर नल कूप खनन कर समस्या का निदान किया जिसे लेकर ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है ग्राम वासियों ने सरपंच एव उप सरपंच तथा समस्त पंच गण का हृदय से आभार व्यक्त कर उनके कार्यों की सराहना की है राज्य शासन की महत्वांकाक्षी योजना नल जल योजना का लाभ भी अब ग्राम वासियों को मिल रहा है सरपंच मीना चन्द्र कुमार साहू ने कहा कि ग्राम में सभी प्रकार की मूलभूत समस्या का निदान किया जाएगा इसके साथ ही ग्राम में बिजली सड़क पानी नाली निकासी की समस्या नही रहेगी तथा शिक्षा पर विशेष फोकस रहेगा इस अवसर पर सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू उप सरपंच भुनेश साहू,दीपक कुमार साहू पंच,टीकाराम साहू पंच कामता प्रसाद तारक पंच, चित्रकान्त साहू पंच, कुशल साहू पंच,जितेंद्र साहू ग्राम के सियान एव सम्माननीय ग्रामीण वासी उपस्थित थे