ग्राम भलेरा में गोधन न्याय योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र संपन्न
रायपुर छग शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत ग्राम भलेरा में महिला समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उन्हें प्रशिक्षण देने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओं को गोबर, फसल, तथा अन्य अवशेषों के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया गोबर से बर्मी कम्पोस्ट खाद उसकी पैकेजिंग,बर्मी कम्पोस्ट भंडारण वितरण के संदर्भ में बताया गया ग्राम की महिला समूह ने इसका सूक्ष्मता से प्रशिक्षण संबधी विचार से अवगत होकर गोधन योजना में अपनी सहभागिता के लिए कटिबद्ध हो आर्थिकी स्वावलबन की ओर कदम बढ़ाने दृढ़ संकल्पित नज़र आई
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भलेरा के सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू,ने बताया कि गोधन न्याय योजना का प्रशिक्षण लाभ दिलाने वाला यह पहला ग्राम भलेरा है जहां प्रशिक्षण देकर ग्राम महिला समूह को प्रशिक्षित किया गया शीघ्र ही गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन कर गोबर खरीदी सहित बर्मी कम्पोस्ट निर्माण किया जाएगा वही भुनेश साहू,उपसरपंच, ने भी महिलाओं को योजना से जुड़ने एव इसके भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया प्रशिक्षण देने शासन की ओर से अधिकारी उपस्थित हुए
वही ग्राम भलेरा के पंच द्वय कामता प्रसाद तारक पंच, दीपक कुमार साहू पंच, चित्रकान्त साहू पंच,टिकाराम साहू पंच,कुशल साहू पंच, जितेंद्र कुमार साहू बी.एफ.टी. विशेष रूप से उपस्थित थे