डिसेंट रायपुर की खबर का असर, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पद पर होगी नियुक्ति
तरुण कौशिक डिसेंट रायपुर अखबार
रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों की घोर लापरवाही से राज्य में खुल रहे 40 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना संविदा भर्ती के माध्यम से होगी । डिसेंट रायपुर ने अपने अंक दिनांक 09 जून से 15 जून 2020 के प्रथम पृष्ठ पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किए गए पदस्थापना, स्थानांतरण में गड़बडिय़ों को लेकर ' शिक्षा विभाग के लापरवाह अफसरों के सामने मंत्री बेबस ' शीर्षक खबर प्रमुखता से प्रकाशित किए थे । जिसमें साक्ष्यों के साथ बताया गया था कि राज्य भर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अयोग्य शिक्षकों की पदस्थापना ,स्थानांतरण में लाखों रुपये का लेन देन कर के अपने चहेतों का स्थानांतरण किया । इस खबर से विभाग में ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री सचिवालय में हड़कंप मची और तत्काल स्थानांतरित शिक्षकों, कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण कराने में रोक लगा दी गई और अब इन स्कूलों में प्राचार्य, प्रधान पाठक के अलावा अन्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही शिक्षकों सहित अन्य पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती करने का आदेश जारी किए गए हैं । निश्चित रुप से डिसेंट रायपुर की उक्त खबर से विभाग के प्रमुख संविदा सचिव डा. आलोक शुक्ला के कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा किए हैं । बहरहाल डिसेंट रायपुर की खबर का असर हैं जो अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में संविदा भर्ती होने जा रही हैं ।