छग दुग्ध महासंघ में पदस्थ करना होगा श्वेत क्रांति अग्रदूत को
रायपुर: छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ में नाम है शासन के श्वेत क्रांति के ध्वजवाहक का मगर अफसोस यह है अभी तक जितने भी अध्यक्ष बने वो सबके सब ने दुग्ध महासंघ का अपने स्वार्थ के लिए दोहन ही किया है और छत्तीसगढ़ के दुग्ध उत्पादक किसानों एवं दुग्ध विक्रेताओं का शोषण किया है आज अगर सही ढंग के चिल्ड मिल्क केन एवं छोटे छोटे बल्क मिल्क कूलर किसानों को उपलब्ध करा दिया जाए तो छत्तीसगढ़ के दूध की क्वालिटी में जबरदस्त सुधार हो सकता है मगर इस 21वी सदी में आज भी दूध का गांव गांव से कलेक्शन सोडा डालकर किया जा रहा है
जिसके कारण दूध की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है उसी तरह पशुओं को पहले चारा शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता था मगर अब उन्हें सब्सीडी के रूप में चारे का पैसा दिया जा रहा है गौ वंश को ख़राब चारा खिलाने की वजह से भी दूध की क्वालिटी खराब हो रही है किसानों को देर से होने वाले भुगतान भी गौपालन में बाधा उत्पन्न कर रहा है दुग्ध महासंघ के पुर्व अध्यक्ष रसीक परमार की जांच से अनेक घोटाले सामने आए अंततः उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा भाजपा कार्यालय में प्रेस विज्ञप्ति पहुंचाने वाला चापलूसी के दम पर पुर्व महाप्रबंधक गहरवार के साथ मिलकर दूध की एबीसीडी नहीं जानने वाले रसीक परमार ने दुग्ध महासंघ में महा भ्रष्टाचार का एक कीर्तिमान स्थापित किया था जो सार्वजनिक हो गया और अपनी साख बचाने उन्हें इस्तीफा देना पड़ा
छत्तीसगढ़ की श्वेत क्रांति अग्रदूत मोहम्मद फिरोज गांधी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी तत्काल रमनसिंह के ओएसडी गहरवार और रसीक परमार को गिरफ्तार कर उनके क्रियाकलापों की सूक्ष्म जांच कराई जाए और उनके द्वारा बनाई गई बेनामी संपत्ति को जब्त किया जाए जबकि रसिक परमार इन्ही सब पेचीदगी और राजनीति दबाव से बचने का सर्व सुलभ इस्तीफा वाला रास्ता अख्तियार कर बच निकले अब आवश्यकता है एक ऐसे श्वेत क्रांति अग्र पुरुष की जो वास्तव में प्रदेश में स्वास्थ्य पूर्ण एव गुणवत्ता युक्त दूध विक्रय से संपूर्ण प्रदेश को प्रगतिशील की अग्रिम श्रेणी में ला खड़ा करे इस संदर्भ में अपने अनुभव को साझा करते हुए श्री फिरोज़ गांधी ने बताया कि अगर छत्तीसगढ़ में गौधन न्याय योजना का सही लाभ लेना है तो दुग्ध महासंघ में डेनमार्क की तरह उन्नत तकनीक एवं उच्च गुणवत्ता का दूध उत्पादन बढ़ाना होगा और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से प्रवासी दूध कंपनियों पर कानूनी कार्यवाही कर उस पर लगाम कसना होगा *जब तक प्रवासी दूध कंपनियों में लगाम नहीं लगाई जाएगी छत्तीसगढ़ के दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल नहीं हो पायेगी
श्री मोहम्मद फिरोज गांधी ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे को छत्तीसगढ़ के किसानों एवं दुग्ध उत्पादक विक्रेताओं तथा आम जनमानस का सच्चा हितैषी बताया छत्तीसगढ़ दूध विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष एवं सदस्यों की तरफ़ से गौवंश रक्षा सेवा एवं गौधन न्याय योजना के लिए साधुवाद देते हुए छत्तीसगढ़ के श्वेत क्रान्ति ध्वजवाहक दुग्ध महासंघ में उचित योगदान प्रतिनिधित्व का संकल्प देने का वचन दोहराया।
एक बयान में श्री गांधी (Dairy Technologists) ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम योजनाकार मुख्यमंत्री बताया