आवाम ए हिन्द संस्था ने 300 पौधों का रोपण किया 


 


ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी की प्रमुख जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने अपने तीसरे चरण में, डब्ल्यू.आर.एस. रेल्वे लोकोशेड कॉलोनी के सामने स्थित शिवनाथ फेस 2 तथा रेल्वे परिसर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 300 पौधों को रोपित किया।



मानव जीवन में वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए संस्था समाज में निरंतर रूप से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है एवं आगामी सप्ताह में भी शहर के अलग-अलग सुरक्षित स्थानों में वृक्षारोपण का कार्य किया जावेगा। इसी कड़ी में संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में, डी.आर.एम. ऑफिस (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) रायपुर डिवीजन के कार्यलय अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत तथा वरिष्ट अनुभाग अभियंता श्री महानंद साह जी ने सर्वप्रथम पौधों को रोपित कर जागरुकता अभियान की शुरुआत की।



 संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्यगण पँडित अनिल शुक्ल, विश्वनाथ अग्रवाल, सैय्यद जाकिर हुसैन, सुनील बाजारी, अवधेश प्रसाद, विजय रणदिवे, जुबैर खान, मो. रजा मेमन, राजेंद्र शर्मा, बलराम कश्यप, शेख नाजिम, अबूबकर, एडवोकेट टी.आर.गुप्ता, यशस्वी जैन, मोहम्मद अरहम, श्रीमती नन्दा रामटेके, प्रीति जैन, यासिर हुसैन सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया ।


 उपरोक्त जानकारी, संस्था के प्रमुख पदाधिकारी पँडित अनिल शुक्ल ने जारी एक बयान में दी