आक्सिजोन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मो अकबर , नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एव नगर निगम महापौर एजाज़ ढेबर सहित पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी छग वन विकास निगम के एम डी श्री राजेश गोवर्धन तथा वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में आक्सिजोन का लोकार्पण किया तथा अब यह हरियाली युक्त नवनिर्मित आक्सिजोन को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा लोकार्पण पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मो.अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने इस पल स्मृति को चीर अक्षुण बनाए रखने हेतु चंदन के पौधे भी रोपे गए तथा इलेक्ट्रिकल व्हीकल से एक फेरा भी आक्सिजोन में लगाया पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि शहर वासियों को स्वस्थ्यगत एव प्रदूषण मुक्त क्षेत्र की काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसकी भरपाई आक्सीजोन ने पूरी कर दी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आक्सिजोन के उपयोगिता और उपलब्धि के बारे में बताया यहां की सघन हरियली और बड़े भूभाग में घुमावदार पथ वे पर लगे आकर्षक फल व फूल लोगों को आकर्षित करेगी वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए आक्सीजन उत्सर्जित पेड़ पौधों का रोपण किया गया है उन्होंने आगे कहा कि ऑक्सजोन निर्माण में बहुत सी बाधाएं भी उतपन्न हुई मगर वन विकास निगम कर्मचारियों ने लगातार मेहनत कर इसे मूर्त रूप प्रदान किया जो प्रशंसनीय है तथा वन विकास निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी प्रशंसा के पात्र है अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पत्रकारों को बताया कि आक्सिजोन में हरियाली बिखेरने और स्वच्छ शुद्ध वातावरण निर्मित करने तीन वर्ष का लंबा समय लगा यहां योगा जोन एव बच्चों के खेलकूद उपकरण सहित आठ दस पगोडे है जहां सुकून के पल बिताए जा सकते है फिलहाल अभी कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इसके खुलने बन्द होने की कोई समय सीमा तय नही की गई इसके अलावा कुुुछ राजनीति सवालों का जवाब भी दिया
इस अवसर पर छग राज्य वन विभाग के वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, छग राज्य वन विकास निगम के पीसीसीएफ राजेश गोवर्धन, रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन, महापौर एजाज़ ढेबर पूर्व महापौर किरणमयी नायक, एसएसपी अजय यादव सहित अनेक वरिष्ठ कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे