वक़्फ़ बोर्ड में राजस्व अधिकारी की हुई पदस्थापना

                  वक़्फ़ बोर्ड में राजस्व अधिकारी की हुई पदस्थापना


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड में अर्से बाद राजस्व अधिकारी की पदस्थापना हुई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर नायब तहसीलदार को वक़्फ़ बोर्ड में पदस्थ किया है


      राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शत्रुहन यादव द्वारा जारी आदेश में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री मणि मुक्ता पाटिल की सेवाएं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग को सौंपते हुए उन्हें आगामी आदेश तक छ ग राज्य वक़्फ़ बोर्ड, रायपुर में पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में वक़्फ़ बोर्ड की स्थापना के बाद से ही यह पद स्वीकृत होते हुए भी यहां बीते 15 वर्षों में किसी भी राजस्व अधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई थी।  ने उम्मीद जाहिर की है कि बोर्ड में राजस्व अधिकारी की पदस्थापना से यहां के राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी आएगी।