वह कब्रस्तान जहां सचमुच स्वर्ग है पर्यावरण की मिसाल बने नगरी के मो. इस्माइल मेमन
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर कोई पेड़ काटता है तों कोई पेड़ उगता है पेड़ पौधे रोपने से उस स्थल की अहमियत कितनी बढ़ जाती है इसका उदाहरण देखने को मिला धमतरी के नगरी में जहां एक शख्श ने कब्रस्तान में हरियाली लाकर किसी जन्नत से कम नही कर दिया यह कब्रस्तान भी जो पहले बंजर स्थल था अब किसी स्वर्ग से कम दिखाई नही देता उस व्यक्ति का नाम मोहम्मद इस्माइल मेमन है जिसने लॉक डाउन में वह कार्य कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नही की धमतरी जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर अंदर नगरी क्षेत्र है जो चारी ओर वनों से आच्छादित है वहां पर रहने वाले व्यवसायी मो इस्माइल मेमन ने लाक डाउन में कही बाहर जाने के बजाय रानीगाव नगरी ब्लाक स्थित कब्रस्तान में रोजाना सुबह शाम जाकर पेड़ पौधे लगाकर कब्रस्तान को गार्डन के रूप मे तैयार कर दिया जहा कई फलदार वृक्ष का भी पौधारोपण किया गया है साथ ही पुराने कब्रो की भी देखरेख कर उन्हे सहेजने मे लगे हुए है जिससे अब कब्र भी खुबसूरत दिख रहे है जो गाव सहित आसपास क्षेत्र लोगो के बीच चर्चा का भी विषय बना हुआ है वहां प्रत्येक आने जाने वालो की एक नजर कब्रस्तान पर पडती है जो की अब गार्डन के शक्ल मे नजर आता है और उनके मुह से एक शब्द जरूर निकलता है की वाकई ये कब्रस्तान बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है इसके लिए उन्होंने स्वस्फूर्त हो कर उक्त पुण्य कर्म को किया और लोगों के लिए एक उदाहरण बने देखा जाए उनके द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय और प्रशंसनीय भी है वनों और प्रदूषण को रोकने की जिम्मेदारी केवल वन विभाग की ही नही बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति भी बनती है जिसे उन्होंने बगैर किसी सहयोग के सम्पन्न किया प्रदेश में चल रहे पर्यावरण पखवाड़े में सही मायने में उनकी सहभागिता की चारों ओर मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है तथा लोगों के लिए वे एक मिसाल भी बन गए है यदि इस प्रकार की जिम्मेदारी प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति ले तो छग प्रदेश को हराभरा करने से कोई नही रोक सकता उनके पुनीत कार्य को देखते हुए फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ समाचार पत्र की तरफ से मो इस्माइल मेमन को सैल्यूट...सलाम