राजधानी में बंदरों का उत्पात विधुत चपेट में आए वानर को निकाल कर छोड़ा गया
रायपुर राजधानी में इन दिनों वानर सेना से राजधानी निवासी हलकान है घरों के छतों में उछलकूद और फलदार पेड़ में आहार की लालसा में इनका उत्पाद निरन्तर जारी है इनके उत्पात से जहां घरों की छत के खपरैल टीन सीमेंट की शेड क्षतिग्रस्त हो रहे है वही लोगों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी भय बना हुआ है कि कब बच्चों पर हमला कर के उन्हें घायल कर दे इसके लिए राजधानी के अनेक क्षेत्र के निवासियों ने रायपुर वन मण्डल कार्यालय में इसकी शिकायत की जिसे संज्ञान में लेकर रायपुर जंगल सफारी डीएफओ मर्सी बेला मैडम के द्वारा निर्देश दिया गया तथा एक टीम गठित कर वानरों को बगैर नुकसान पहुंचाए शहर सीमा के बाहर खदेड़ने कहा गया है इसमें नन्दन वन प्रभारी रेंजर हीरा सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में वन कर्मी मोहम्मद रियाज़,
बोधिराम वर्मा मोहम्मद सज्जाद खान के द्वारा राजधानी के तेलघानी नाका अशोक नगर में विगत कई दिनों से उत्पात मचा रहे वानरों को खदेड़ा गया बताया जाता है कि एक वानर विधुत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया था जिसे बड़ी सुरक्षा के साथ निकाला गया तथा शहर के बाहर छोड़ा गया फिर भी वानर के पीठ एव पूंछ में जलने की वजह से वह घायल हो गया था नन्दन वन प्रभारी एव रेंजर हीरा सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रवाहित विधुत तार में फंसे वानर को निकालने में वन कर्मी हाथों में दस्ताने धारण कर हेलमेट सुरक्षा के साथ उसे पृथक किया गया उन्होंने बताया वन प्राणियों के बचाव करते समय वानर आत्म सुरक्षा को लेकर हमला भी कर सकता है इसलिए वन कर्मी समस्त सुरक्षा उपकरणों के साथ वन्य प्राणियों के बचाव कार्य करते है तथा उन्हें घायल होने पर उपचार के पश्चात शहर से अलग छोड़ा जाता है