पटरी पर गांजा बेचता बचपन दिनेश की बदमाश टोली पर पुलिस की पकड़ ढीली आज़ाद चौक थाना का मामला


 


 फॉरेस्ट क्राइम/अलताफ हुसैन 


 रायपुर। शहर मे आज लगभग एक करोड़ रुपये से ऊपर का गांजा तस्करी करते हुए छह लोगों को रायपुर पुलिस ने पकड़ा भले ही वे सब उड़ीसा प्रदेश से छग की राजधानी रायपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए संभवत राजधानी रायपुर का यह पहला मामला होगा जब इतने बड़े स्तर पर रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए उन्हें धर दबोचा एव स्वयं की वाह वाही एवं पीठ थपथपाने के लिए मीडिया के सामने उन्हें मय नकाब के प्रस्तुत भी किया परन्तु ऐसे लोगों का क्या जो राजधानी रायपुर में धड़ल्ले के साथ बेखौफ होकर गांजा एव अन्य मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे है वह भी पुलिस चौकी के नाक के नीचे तो सुनने में कुछ अटपटा सा अवश्य लगता है परन्तु रामनगर पुलिस चौकी के नाक के नीचे यह सब बे खौफ हो कर दिनेश नामक युवक द्वारा विगत कई वर्षों से गांजा शराब सट्टा का अवैध कार्य किया जा रहा है यही नही इसमे पुरोहित डोंगरे एव अन्य निगरानी बदमाश की एक बड़ी टोली कार्य कर रही है परन्तु पुलिस की नाक के नीचे होने वाले उक्त अनैतिक कृत्य पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक नही की गई आसपास के नागरिकों की शिकायत पर पत्रकार जब उक्त स्थल में पहुंचे तब रेलपांत में लगभग डेढ़ सौ युवा वर्ग गांजा के नशे में धुत्त था बताया तो यह भी गया है कि दिनेश नामक युवक द्वारा गांजा सहित शराब, सट्टा इत्यादि जैसे अनैतिक कार्यों को भी अवयस्क किशोर के माध्यम से बिक्री करवाता है साथ ही युवा वर्ग को नशे में धकेल रहा है दिनेश नामक युवक जो अवैध कार्यों का मुखिया है वह पत्रकारों के पहुंचने पर स्वयं को एक जिम्मेदार नागरिक बता कर पहले पत्रकारों से अपना आई डी परिचय की मांग किया आई डी कार्ड दिखाने के पश्चात वह बड़े कारोबारी का नाम गिनाने लगा जैसे कालीबाड़ी में रवि साहू आज़ाद चौक ईदगाह भाटा उरला बीरगांव क्षेत्र के गांजा कारोबारियों का नाम लेकर उन के बारे में समाचार लेने की बात कहने लगा एव स्वयं को छोटा कारोबारी बता कर बचने का प्रयास करता रहा जबकि उनकी शिकायत लेकर रामनगर पुलिस में बताया गया तब चौकी में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने सीधे सीधे अपने सीमा कार्य क्षेत्र में न होने की बात कहकर अपना पल्ला झटक लिया वही पुलिस कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि जिस क्षेत्र में दिनेश नामक युवक अवैध कृत्य में संलिप्त। है वह थाना क्षेत्र आज़ाद चौक थाना में आता है वही उसे सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में भी होना बताया गया अब तीन तीन थाना सीमा क्षेत्रों में उलझी पुलिस कथित गांजा कारोबारी दिनेश और उनके गुर्गों के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही करती इससे उसके हौसले बुलंद है और रेल पांतों में इनके अवैध कारोबार बेरोक टोक निर्भय होकर फल फूल रहे है उल्लेखनीय है कि हाल ही में उरला थाना क्षेत्र में दो पत्रकारों के ऊपर ऐसे ही गांजा बिक्री करते युवकों द्वारा नशे की हालत में संघातिक हमलाकर चोट पहुंचाई जा चुकी है जिनके रिपोर्ट पर कुछ युवकों पर कार्यवाही हुई है कुछ यही स्थित रामनगर पुलिस चौकी के कुछ फ़ासले पर रेलपांत पटरियों के बबूल पेड़ के समीप कथित दिनेश, एव पुरोहित डोंगरे सहित इन जैसे सैकड़ों युवाओं को नशे में डूबा देखा जा सकता है जहां कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता और पुलिस है कि सीमा क्षेत्र के पचड़े में फंस कर ऐसे नशे के अवैध कारोबारियों को खुला छोड़कर उन्हें एक तरह से प्रोत्साहित कर रही है जबकि आसपास के निवासी भी इनकी प्रतिदिन गांजा शराब सट्टा के अवैध कारोबार दिनचर्या से काफी हलकान हो चुके है तथा अनेकों बार इनकी शिकायत संबंधित थानों में करने के बावजूद भी इन पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो पाई जिसके लिए शंका जताई जा रही है कि ये सब पुलिस के गठबंधन और शह पर अवैध गांजा शराब कारोबार फल फूल रहा है स्पष्ट करते चले कि पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश है कि जिस संबंधित थाना क्षेत्रों में गांजा सट्टा कारोबार पर यदि पुलिस कार्यवाही नही होती तब वहां के थानेदार पर कार्यवाही की जाएगी अब देखना है कि निगरानी शुदा दिनेश,एव पुरोहित डोंगरे जिसने सैकड़ों युवाओं को नशे के गर्त में धकेल दिया ऐसे लोगों पर पुलिस कार्यवाही कर रामनगर के नागरिक को स्वच्छ वातावरण प्रदान करती है या इन्हें सदैव की भांति भय के साये में जीवन व्यतीत करते रहना होगा