मीडिया फाउंडेशन के नवाब कादिर अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी महा सचिव अलताफ हुसैन कोषाध्यक्ष चुने गए
रायपुर पत्रकारों के सामाजिक हितों की रक्षा के लिए मीडिया फाउंडेशन का गठन आज शास्त्री बाजार स्थित विजेता काम्प्लेक्स ऑफिस में किया गया जहां उपस्थित समाचार पत्र पत्रिकाओं के साथियों द्वारा सर्व सहमति से वरिष्ठ पत्रकार नवाब कादिर को मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेतु चयन किया गया
महासचिव वीरेंद्र सोनी एव कोषाध्यक्ष अलताफ हुसैन चुने गए अन्य पदाधिकारी का चयन आगामी बैठक में शीघ्र किया जाएगा संपूर्ण चयन प्रक्रिया वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हमीद एव अनिल सिंह के संरक्षण एव मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर मज़हर इक़बाल,कुमारी निशा बघेल,मनप्रीत सिंह,रज़्ज़ाक खान ललित यादव, भरत सोनी सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे