गांजा के अवैध बिक्री में लिप्त युवक जेल भेजे गए


 


 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


रायपुर रामनगर रेलपांत में आज़ाद चौक थाना का निगरानी हिस्ट्री शीटर बदमाश दिनेश एव पुरोहित डोंगरे नामक युवक को आज़ाद चौक पुलिस ने त्वरित तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की तथा दोनों बदमाशों को अवैध रूप से गांजा बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दाखिला कर दिया आज आज़ाद चौक थाना टी आई कृष्ण कांत बाजपेयी ने बताया कि दोनों आरोपियों की काफी शिकायते मिल रही थी इन्हें रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही राम नगर के प्रभारी टी आई सिराज खान ने भी शाम को रामनगर रेलपांत में बैठे असमाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करते हुए लगभग छ लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करना बताया उल्लेखनीय है कि फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ एव पैगाम छग समाचार पत्र ने अवयस्क किशोरों से गांजा बिक्री किए जाने का समाचार प्रमुखता से उठाया था जिसको संज्ञान में लेकर दोनों क्षेत्रों के टी आई द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई लगभग दोनो मुख्य आरोपियों सहित करीब आधा दर्जन लोगों पर कार्यवाही किया जाना बताया गया है