वह आनंद के सागर में हिचकोले खाता रहा और स्वास्थ्य मंत्री की गरिमा को धूल धूसरित करता रहा फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर छग के ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंह देव ने अपने निजी कार्यालय में एक छोटी सी सर्जरी कर कार्य विभाजन कर दिया जिसमें अनेक दबदबा रखने वाले अधिकारी भी इधर से उधर हुए इस सिलसिले में बताया गया है कि यह फेर बदल कार्यों के दबाव के चलते नही बल्कि ऐसे अधिकारी जो स्वयं मंत्री से अपने आप को कम तर नही समझते थे तथा आगन्तुकों से दुर्व्यवहार करने से नही हिचक रहे थे उनके उक्त व्यवहार के चलते ही अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी दुर्व्यवहार के शिकार होते रहे अंततः इसकी शिकायत स्वयं पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह से कर अमूलचूल परिवर्तन करवाया तथा विशेष सहायक रहे आनन्द सागर सिंह जिन की बहुत शिकायते मंत्री महोदय तक पहुंच गई थी विशेष सहायक महोदय आनंद सागर सिंह का व्यवहार तो इतना ना काबिले तारीफ था कि उनसे प्रत्येक आनेवाला फरियादी त्रस्त हो चुका था उनके व्यवहार में इतनी अधिक कटुता थी कि चाहे महिला हो या पुरुष प्रत्येक फरियादी के साथ बड़े ही असम्मानित तरीके से व्यवहार कर उन्हें कई घण्टों तक हलाकान कर दिया जाता ऐसी ही एक स्थानीय महिला कंग्रेस कार्यकर्ता को विशेष सहायक आनंद सागर सिंह ने प्रातः दस बजे निजी कार्यालय में बुलवा कर वे स्वयं अनुपस्थित हो गए यहां तक एक बजे तक वह महिला कार्यकर्ता लगातार उनसे मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास करती रही परन्तु आनंद सागर अपने कार्यों में इतना उलझे रहे कि उन्होंने एक फरियादी पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता महिला का मोबाइल तक उठाना उचित नही समझा पश्चात बारंबार मोबाइल से संपर्क साधने के एवज में उन्हें प्रताड़ना ही मिली उक्त कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता को उसके कार्यों में भी शिथिलता बरती गई जिसके द्वारा भी विशेष सहायक आनंद सागर सिंह की शिकायत मंत्री महोदय से की गई यही नही आनंद सागर सिंह के द्वारा सामान्य फरियादी से लेकर, पार्टी कार्यकर्ताओं,एव पत्रकार बन्धुओं को अनदेखा कर अपने कुछ चाटुकार मित्रों को मंत्री महोदय के निवास स्थल पर स्थित निज कार्यालय में बैठाकर महफ़िल जमकर लंबे समय तक हंसी ठिठोली कर समय व्यतीत करते रहते थे बताया तो यह भी जा रहा है कि फरियादी को केवल कई घण्टे तक बैठा दिया जाता था जिसमे अनेक वृद्ध एवं महिलाओं को भूख की वजह से चक्कर भी आ गया परन्तु आनंद सागर अपने मित्रों के साथ आनंद के सागर में हिचकोले खाते रहे यह तो बहूत अच्छा हुआ कि शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री महोदय ने तत्काल संज्ञान लेकर आमूलचूल परिवर्तन किया तथा उनको समायोजित दायित्व प्रदान कर कार्यों में कसौटी लाने का सार्थक पहल की है परन्तु अभी भी लोगों में संशय और आशंका व्याप्त है कि मंत्री महोदय के समस्त कार्यों के निराकरण का दायित्व ऐसे व्यक्ति के हाथ सौप दिया गया है जो पूर्व में भी किसी कार्यों के प्रति रुचि नही दिखाई उल्टे आम जनता को तकलीफ ही पहुंचाई है ऐसे आनंद सागर सिंह को अतरिक्त कार्य देना उचित होगा क्योंकि वे पूर्व गति से ही मंत्री महोदय के साथ कार्य करते रहे तो अपनी चिर परिचित कार्यशैली के चलते स्वास्थ्य मंत्री महोदय के गरिमा पूर्ण सम्मान को आनंद सागर सिंह जैसे अधिकारी के द्वारा मनमानी कार्यशैली के चलते कहीं धूलधूसरित न कर बैठे इस ओर भी मंत्री महोदय संज्ञान लेकर कर्तव्य निष्ठ जुझारू एवं निष्ठावान अधिकारी की नियुक्ति लेकर सेवाएं ले सकते है जो उनके ही भविष्य के लिए उचित होगा