रायपुर में कल से छलकेंगे जाम राज्य शासन ने दी अनुमति,गुटका गुड़ाखु केओवर रेट पर कार्यवाही के संकेत

 


 


 


 


रायपुर में कल से छलकेंगे जाम राज्य शासन ने दी अनुमति,गुटका गुड़ाखु केओवर रेट पर कार्यवाही के संकेत


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़



रायपुर अंततः शराब पीने वालों के लिए खुश खबरी आ ही गई लॉक डाउन में लगभग डेढ़ महीने से एक जाम के लिए तरस रहे मद प्रेमियों के लिए छग सरकार ने कल से शराब दुकान के शटर खोल दिए है लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम निर्देश दिए गए जैसे शराब दुकान पान दुकान में ग्राहकों के मध्य में कम से कम दो गज की दूरी अनिवार्य होगी तथा दुकान में पांच व्यक्ति को ही अनुमति होगी यानी सोशल फिजिकल डिस्टेंस का पालन अनिवार्यतः होगी वही  इसके लिए बकायदा सुुरक्षा गार्ड की नियुक्ति आवश्यक होगा जो अनियंत्रित भीड़ को व्यवस्थित कर देशी विदेशी मदिरा विक्रय संचालन में सहयोग करेगा यही नही देशी विदेशी मदिरा केवल दो बोतल तथा बियर चार बोतल विक्रय की अनुमति राज्य शासन द्वारा जारी की गई है राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मदिरा विक्रय निर्धारित न्यूनतम दर पर विक्रय की जा सकेगी अधिक या ओवर रेट विक्रय करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज से ही मदिरा दुकानों में बेरिकेट्स लगाकर लाइन से सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए मदिरा  विक्रय किया जाएगा इसकी तैयारी प्रारंभ हो गई है मदिरालय शॉप में शराब विक्रय का टाइम राज्य शासन ने प्रातः 8 बजे से संध्या 7 बजे तक  निर्धारित किया है  बताते चले कि कल से ही पान



 


दुकान,तंबाखू,गुड़ाखु गुटका विक्रय की अनुमति जारी की गई है पान गुटखा तंबाखू गुड़ाखु के  निर्धारित दर से अधिक दाम में विक्रय करते पाए जाने पर संलिप्त दुकानदारों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाने के निर्देश जारी हुए है  बताते चले कि लॉक डाउन का भरपूर लाभ उठाते हुए कुछ दुकानदारों ने पान बहार से लेकर राजश्री सहित अनेक गुटका तंंबाखू,गुड़ाखु को दस गुना अधिक दाम पर विक्रय कर लाखों का लाभ कमाया था जिसकी जानकारी संबंधित विभाग को मिल रही थी जिसके लिए उक्त कठोर कदम उठाने के संकेत मिले है  कल से अर्थात चार मई से सभी तंबाखू,गुटका,पान मसाला,गुड़ाखू के रिटेल होलसेल दुकान खुलने के आदेश जारी हुए है