राजातलाब में तत्काल कोरोना की जाँच की जाये
सेनेटाइज किया जाये।
पूर्व पार्षद श्रीमती लता सुनील चौधरी ने कहा कि राजातालाब नुरानी चौक पुलिस चौकी के बाजू रोजाना नास्ता होटल शाम को रमजान के कारण खोला जा रहा है और उसी होटल का युवक कोरोना पाजेटिव भी पाया गया है। होटेल वाले 25 दिन पहले से होटल बंद बता रहे है। पुलिस चौकी के बाजू में पुलिस दुकान बंद नही करवा रही है क्योंकि राजनीतिक दबाव है। उस व्यक्ति ने समोसा बेचा है लोगों ने खाया है तो राजातलाब में जाँच क्यों नही की जा रही ? हमारी क्षेत्र की जनता की रक्षा हो इसलिये हमारी माँग है की तत्काल ईस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन तत्काल शिविर लगायें सेनेटाइज करने की व्यवस्था करे लोगों की जाँच करे जिससे संक्रमण न फैले ।
श्रीमती लता सुनील चौधरी
पूर्व पार्षद राजातलाब रायपुर