पूर्व पार्षदों ने प्रमोद दुबे से कहा-एक नही पूरे प्रदेश में शराबबंदी की मांग करें
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर के पूर्व महापौर वर्तमान में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है की लाखे नगर चौक की दारू भट्टी को बंद किया जाए पूर्व पार्षद श्रीमती लता सुनील चौधरी व श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा ने प्रमोद दुबे को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आप रायपुर शहर के प्रथम नागरिक रहे हैं और आज भी नगर निगम में सभापति के जिम्मेदार पद में हैं और ऐसे में केवल लाखे नगर चौक की दारु भट्टी हटाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखना हास्यास्पद लगता है प्रमोद दुबे जी आपने रायपुर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है आप अपनी सोच को इतनी छोटी ना बनाएं और पूरे प्रदेश में शराबबंदी की मांग करें। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार शराबबंदी का वादा करके आई है और अब वादाखिलाफी करते हुए कोरोना जैसे संकट के समय भी शराब की दुकानों को खोल दिया गया है । घर घर लोगों को शराब पहुंचा कर दी जा रही है आप मुख्यमंत्री को पत्र लिखें कि वह शराब बंदी का वादा निभाए केवल एक शराब भट्टी बंद करने से कोई उपाय नहीं होने वाला है ।