पंडरी थोक कपड़ा मार्केट में चोरी छुपे व्यापार कहा शराब दुकान खोलने की अनुमति हमे क्यो नही
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर कोरोना संक्रमण काल मे समस्त व्यक्ति आर्थिक समस्या से जूझ रहा है ऊपर से सरकार के।नए नए फरमान ने उसकी कमर तोड़ दी है यही वजह है कि अब व्यवसायी चोरी छुपे व्यापार करने विवश है रायपुर स्थित थोक कपड़ा मार्केट में ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि महालक्ष्मी थोक कपड़ा व्यवसायिक परिसर में कुछ दुकानदार अपनी दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहे है वस्तुस्थिति ज्ञात करने जब वहां पहुंच गया तो अनेक दुकान के सामने गाड़ियों पर थोक में कपड़ा लोड हो रहा था वही अनेक दुकानदार अपने दुकान के समक्ष बैठे ग्राहकों को तलाश रहे थे कोई नया व्यक्ति दिखता तो वे आंखों ही आंखों में इशारा कर पूछते वही दुकानों में अनेक कर्मचारियों की उपस्थिति भी यही बयां कर रही थी कि कपड़ा व्यवसाय धड़ल्ले से जारी है एक दो दुकानदारों से जब इस संदर्भ को लेकर चर्चा की गई तो उनका मत है कि राज्य सरकार अपना नफा नुकसान पूरा करने के लिए शराब दुकान खोल सकती है तो हम व्यापारी अपनी दुकान क्यो नही खोल सकते उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी आर्थिक समस्या से उन्हें अवगत कराकर दुकान खोलने की अनुमति चाही थी परन्तु कोरोना संक्रमण का हवाला देकर व्यापार की अनुमति नही दी गई वही रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने फरमान जारी कर दिया कि 17 मई 2020 तक कोई भी दुकान नही खुलेगी वही दुकान खुलने की अनुमति दी गई जो आवश्यक आपूर्ति की श्रेणी में आता है जिसके प्रत्युत्तर में व्यापारियों का मत है कि शराब कौन से आवश्यक आपूर्ति में आती है जो उन्हें खोलने का आदेश जारी कर दिया गया एक प्रकार से व्यापारियों का तर्क भी उचित है राज्य शासन को इसके निराकरण के लिए कोई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए