नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को अब तक पेंशन प्राप्त नही अन्य पेंशन धारक भी भटक रहे

 


 


 


 


नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को अब तक पेंशन प्राप्त नही अन्य पेंशन धारक भी भटक रहे


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़



रायपुर कोरोना संक्रमण को लेकर देश वासी खासे परेशान हो चुके है सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के पालन के चलते सभी वर्ग के लोगों की अब आर्थिक स्थिति भी पतली होते जा रही है एक ओर व्यापारी जहां शासन प्रशासन से विशेष राहत पैकेज और छूट की मांग कर रहा है तो वही दूसरी ओर सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को गत माह मार्च का ही पेंशन प्राप्त नही हुआ है  ऐसा ही प्रकरण की शिकायत आज सेवानिवृत्त हो चुके  एक वयोवृद्ध पेंशन धारक ने अपनी व्यथा साझा की नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी बी एल गंगवानी ने आज सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा लिखकर बताया कि उन्हें वर्ष 2020 मार्च का पेंशन अब तक प्राप्त नही हुआ प्रतिमाह चेक के माध्यम से पेंशन क्रमांक 38382 से राशि आहरित करने  बैंक पहुंचे   तब श्री बी एल गंगवानी को बैंक कर्मियों ने चेक वापस कर दिया  उन्हें बताया गया की अब तक उनके खाते में पैसा नही पहुंचा है इस संबन्ध में श्री बी एल गंगवानी ने  नेशनल इन्श्योरेंस की सी आर एम एस चौबे मैडम  पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कार्यों में  कोताही के चलते उन्हें अब तक पेंशन राशि उनके खाते में नही पहुंच पाई श्री गंगवानी ने बताया कि वे अब भी किराए के मकान में निवासरत है तथाअब तक किराया भी नही दे पाए है उन्होंने बताया कि इसी पेंशन की वजह से उनका और परिवार का भरण पोषण होता है श्री गंगवानी ने बताया कि लॉक डाउन और धारा 144 की वजह से वे आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट गए है तथा उनके समक्ष अब किराया के साथ साथ खाने की समस्या भी खड़े हो गई है बताते चले कि श्री गंगवानी नेशनल इन्श्योरेंस कंपनी से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए सेवा मुक्त हुए है तथा उनके द्वारा  इंश्योरेंस कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने की वजह से अनेक अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है साथ ही उनकी सामाजिक गतिविधियां भी अनवरत जारी रही थी उक्त क्षेत्र में भी आपको सन्तो महात्माओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है पेंशन न मिलने की यह एक मात्र घटना नही ऐसे अन्य शासकीय अर्द्ध शासकीय  क्षेत्र के भी पेंशन धारक है जिन्हें मार्च माह का पेंशन प्राप्त नही हो सका है तथा ये  पेंशन धारक भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे है जिसके निराकरण की गुहार प्रदेश सरकार एव संबंधित उच्च अधिकारियों से की है