इस्पात नगरी सेक्टर के जर्जर मकानों पर कब्जा असमाजिक तत्वों और संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर आर टी आई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता इलियास हुसैन (इमरान) ने भिलाई इस्पात संयंत्र की क्षतिग्रस्त जीर्णशीर्ण,अनफिट बिल्डिंग पर असमाजिक आपराधिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किए जाने तथा कुछ इस्पात संयंत्र अधिकारियों और सत्तारूढ़ पार्टियों के नेताओं के मिलीभगत जुगलबन्दी से संरक्षण देने का आरोप लगाया है उन्होंने उच्च स्तर पर एक पत्र लिख कर अपराधी किस्म के लोगों को संरक्षण दे कर अतिक्रमण करने में सहयोग करने की संपूर्ण जांचकर संलिप्त लोगो पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है
इलियास हुसैन ने उक्ताशय की आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर छः के सड़क क्रमांक 36 के समीप स्थित अनफिट जीर्णशीर्ण मकान पर कुछ असामाजिक,आपराधिक तत्वों द्वारा बेजा कब्जा जमा कर रखा गया है जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा असमाजिक अवैध कारोबार जिसमे जुआ सट्टा, गांजा,शराब की अवैध बिक्री सहित अन्य चोरी लूटपाट जैसी गतिविधियों को संचालित किया जाना बताया गया है आर टी आई एक्टिविस्ट एव समाजिक कार्यकर्ता इलियास हुसैन ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त अतिक्रमणकारियों को सत्तारूढ़ नेताओं का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जो भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत से इनके हौसले बुलंद है तथा बेखौफ होकर अवैध कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने आगे कहा है कि सम्पूर्ण इस्पात नगरी में ऐसे दस हजार अनफिट जर्जर मकान है जहां पर अधिकांश मकानों में अवैध कब्जा कर लिया गया है इस पर एक्टिविस्ट इलियास हुसैन ने सवाल उठाया है कि इतने बड़े स्तर पर अतिक्रमण किसकी शाह पर हुआ ? आशंका तो यह भी व्यक्त किया गया है कि इसमें संयंत्र के कुछ बड़े अधिकारी तथा सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की संलिप्तता से ऐसे अवैध असमाजिक लोगों को बसाया जा रहा है तथा समाचार यह भी मिले है कि एक बड़ी राशि लेकर प्रति माह वसूली भी की जा रही है उनका स्पष्ट कथन है कि रुपये लेकर आपराधीक प्रवृत्ति के लोगों को यहां बसाए जाने से सभ्य लोगों का यहां रहना दुश्वार हो गया इसकी शिकायत अनेक मर्तबा उच्च स्तर पर स्टील प्लांट में की गई परन्तु नतीजा सिफर रहा समाजिक कार्यकर्ता इलियास हुसैन ने आशंका व्यक्त की है कि अनफिट एवं जर्जर बिल्डिंगों पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के अवैध कब्जा को लेकर बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है जिसमे यह भी बताया जाता है कि भिलाई दुर्ग शहर के ही कुछ नेताओं और इस्पात संयंत्र के कुछ बड़े अधिकारियों की मिली भगत से भी इंकार नही किया जा सकता इसमे अनेक ऐसे भी निवासी है जो इस्पात संयंत्र कर्मचारी भी नही है फिर भी उनसे वसूली की बात सामने आई है बताते चलें कि इसी प्रकार के अतिक्रमण किए हुए मकान में विगत माह अवैध सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था जिसका भंडाफोड़ भी सामाजिक कार्यकर्ता इलियास हुसैन के प्रयासों से ही हुआ था इस संदर्भ में आर टी आई एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता ने लिखित में मुख्य महाप्रबंधक इस्पात भवन दिल्ली सहित जिलाधीश दुर्ग सी ई ओ इस्पात भिलाई,आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई दुर्ग सहित पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर दोषी और संलिप्त अधिकारियों पर जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है