एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने लॉक डाउन में फंसी रायपुर की बेटी ज्योति को वापिस लाने का बीड़ा उठाया दी फ्लाइट की टिकिट

देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। लेकिन अभी भी देश के अलग अलग राज्यों में हजारों की संख्या में मजदूर और छात्र अपने घर जाने की राह देख रहे हैं l


इन्हीं बेबस लोगों की तरह ही रायपुर की एक बेटी भी पिछले दो महीनों से मुंबई में फंसी हुई है


ज्योति जगत (उम्र - 24 वर्ष) नाम की 


ये महिला फुटबॉल खिलाड़ी मुम्बई में फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए गयी हुई 


थी और लॉकडाउन की वजह से अब तक वापिस नही आ सकी है l


ज्योति अम्बेडकर चौक, पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड रायपुर की रहने वाली है, उनके पिता रोजमर्रा के व्यवसाय से अपना जीवन यापन करते हैं


पनी पुत्री की वापसी के लिए उन्होंने


काफी प्रयास किये, पर अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी  उन्होंने अपने वार्ड के पार्षद एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी को पूरी बातें बताए उसके बाद ज्योति को वापिस लाने का बीड़ा उठाया है lआज सुबह आकाश तिवारी ने 


ज्योति को मुम्बई से वापसी के लिए फ्लाइट की टिकट उपलब्ध करा दिया है l


और दिनांक 08 जून को ज्योति अपने घर वापिस लौट रही है l 


ज्योति जगत मेक्सिको में 2018 में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है l और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी है l 


रायपुर की गौरव ज्योति जगत की


वापसी सुनिश्चित करने के लिए


पार्षद आकाश तिवारी द्वारा उठाये गए कदम वास्तव में प्रशंसनीय है ll