चीतल का अवैध शिकार करने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर/बलौदाबाजार/ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश भर में हुए लॉक डाउन और धारा 144 का का लाभ अब वन क्षेत्रों में असमाजिक अपराधिक तत्वों के द्वारा उठाया जा रहा है तथा इनके द्वारा वन क्षेत्रों से अवैध कटाई, अवैध उत्खनन,एव अवैध शिकार की घटनाएं भी बे खौफ होकर किया जा रहा है परन्तु इसके रोकथाम के लिए वन का मैदानी अमला पूरी चुस्ती दुरुस्ती के साथ वन परिक्षेत्रों में सतत निगरानी कर ऐसे असमाजिक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर अपने दायित्वों का निर्वाहन भी बखूबी कर रहा है
आज इसी कड़ी में बलौदाबाजार वन मण्डल अंतर्गत अर्जुनी परिक्षेत्र के वन ग्राम महराजी परिवृत वन क्षेत्र में वन कर्मियों के सतत निगरानी और गश्ती के दौरान कक्ष क्रमांक 377 के कर्सी जुनवानी नाला में अवैध शिकार करते हुए 12 लोगों को धर दबोचा गया सभी आरोपी वन ग्राम महराजी परिवृत्त के ही बताए गए है सभी आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया जाना बताया गया है मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार वन मण्डल के अर्जुनी परिक्षेत्र में महाराजी परिवृत में कक्ष क्रमांक 377 में वन का मैदानी अमला एव वन सुरक्षा कर्मी गश्ती कर रहे थे तभी उन्हें वहां कुछ लोगों के उपस्थिति होने का आभास हुआ दो तारीख को नाला के समीप जाकर देखा गया तो नाले में यूरिया डाल कर अवैध शिकार की योजना थी शिकारियों के रंगेहाथ पकड़ने के उद्देश्य से उन पर मैदानी अमला पूरी तरह से निगरानी कर रहा था पश्चात दस लोग वारदात स्थल में पहुंचे जिन्हें तुरन्त गिरफ्तार किया गया सभी आरोपी महराजी वन ग्राम के ही निवासी थे तथा उनके दो अन्य सहयोगियों को भी ग्राम से धर दबोचा गया पूछताछ में लगभग 12 व्यक्तियों के द्वारा दो चीतल का शिकार पहले किया जा चुका था
तथा मौका स्थल से वन के मैदानी अमले ने यूरिया खाद सहित मांस भक्षण के उद्देश्य से एल्मुनियम के गंज चम्मच मांस के टुकड़े कुल्हाड़ी सहित अन्य आवश्यक सामग्री बरामद की गई पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश वल्द ननकी कर्ष,राकेश वल्द गरीब दस चौहान, जगदीश वल्द बेदुदास ठाकुर,नेपाल वल्द लुसउ गोंड,नेपाल वल्द आनंद सिंह पैकरा,शत्रुहन वल्द गुरुदयाल पैकरा,दीपक वल्द ईश्वर प्रसाद कर्ष,सुनील वल्द सुखसिंग कर्ष,राहुल वल्द कन्हैय्या लाल चौहान, सेवक वल्द धनीराम कर्ष,धनंजय वल्द लच्छन लाल चौहान,बिसाहू वल्द गर्जन गौंड के द्वारा पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया गया आरोपियों से मौका स्थल पर एक नग बड़ा चीतल का चमड़ा,दस नग छोटे चमड़े के टुकड़े दो नग पैर के टुकड़े मांस के टुकड़े सहित दो नग कुल्हाड़ी परसुल एक किलोग्राम यूरिया सहित अन्य सामान बरामद किया गया सभी आरोपियों पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की 1972 तथा वन्य जीव संरक्षण की संशोधित धारा अधिनियम 2002 की धारा 9 व 50, 51के तहत कार्यवाही की गई उक्त समस्त कार्यवाही में बलौदाबाजार वन मण्डलाधिकारी श्री आलोक तिवारी उप वन मण्डलाधिकारी श्री उदय सिंह ठाकुर,के मार्गदर्शन में अर्जुनी परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्मा के कुशल नेतृत्व में वन रक्षक श्री राजरेश्वर वर्मा, चन्द्रभूवन मनहरे,वन रक्षक, तृप्ति जयसवाल वन रक्षक,नरोत्तम पैकरा वन रक्षक,एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्यवाही किया गया वन्य जीव अपराध प्रकरण की संपूर्ण विवेचना सुखराम छत्रे वनपाल, सहायक परिक्षेत्राधिकारी महराजी द्वारा किया गया अर्जुनी परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्मा ने अवैध शिकार प्रकरण में जानकारी देते हुए सख्त लहजे में कहा है कि वन परिक्षेत्रों के वनों का दोहन और वनों में बसने वाले समस्त वन्य जीवों के रहवास में दखल देकर उनका अवैध शिकार करने वाले अपराधी बख्शे नही जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी