भालू के हमले से युवक गंभीर
फॉरेस्ट क्राइम
रायपुर महासमुंद वन मंडल अंतर्गत पटेवा के समीप स्थित जंगल मे ग्राम रुमेकेला निवासी को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे 112 से अस्पताल पहुंचाया गया
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रुमेकेला पटेवा निवासी रामशरण ठाकुर उम्र 32 वर्ष समीप जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने गया था जंगल मे जब वह पत्ता तोड़ने में लीन था उसी वक्त न जाने कहाँ से भालू ने उस पर हमला कर दिया भालू के आकस्मिक हुए वार से रामशरण ठाकुर के चेहरे और सिर में गहरी चोट पहुंची वह किसी तरह बचते हुए ग्राम पहुंचा जहां ग्रामीणो और उसके साथियों ने उसकी जान बचाई जिसे बाद में डायल 112 बुलाकर प्राथमिकी उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया इस संबन्ध में वन विभाग को सूचना दे दी गई है