आदेशों को दरकिनार कर छग राज्य वनअनुसन्धान केंद्र हो रहा है ठंडा ठंडा कूल कूल फॉरेस्ट क्राइम न्यूज रायपुर छग राज्य वन विस्तार अनुसन्धान केंद्र आजकल आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है चर्चा का कारण कुछ और नही बल्कि ए.सी. को लेकर की जा रही है जी हां विगत कुछ माह पूर्व चीफ सिक्रेट्री आर पी मंडल ने फरमान जारी कर रखा है कि कोई भी शासकीय विभाग एयर कंडीशन चालू न करे इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है परन्तु विधान सभा के समक्ष स्थित वन विस्तार अनुसन्धान केंद्र शासन के जारी निर्देशो की खुले आम धज्जियां उड़ा रहा है तथा एयर कंडीशन का खुल कर उपयोग किया जा रहा है कोरोना जैसी गंभीर महामारी संक्रमण बीमारी को आमंत्रण दिया जा रहा है यही नही सोशल डिस्टेंसिंग निर्देशों का भी मखौल उड़ाया जा रहा है कर्मचारी नियमित दिनों की भांति व्यवहार कर रहे है तथा न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है एव न ही कार्यालय में न ही सेनेटाइजर जैसी कोई सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है इससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है उल्लेखनीय है कि चीफ सीकेट्री श्री आर पी मंडल ने कर्मचारियों के स्वस्थ्यगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त निर्देश जारी कर रखे है कि शासकीय कार्यालयों में एयर कंडीशन एवं कूलर का उपयोग नही किया जाएगा जिसके चलते भीषण गर्मी में अधिकारी कर्मचारी हलाकान है केवल एक पंखे की अनुमति जारी की गई थी जिसे देखते हुए कर्मचारी यूनियन ने इसका पुरजोर विरोध कर पंखों की संख्या बढ़ाने के लिए एक दिन विरोध प्रदर्शन भी किया था जिसे लेकर केवल पंखे चलाने की छूट प्रदान की गई परन्तु छग राज्य वन विस्तार अनुसन्धान केंद्र में सारे निर्देशों का अवहेलना कर एयर कंडीशन चलाया जा रहा है यह स्थित केवल छग राज्य अनुसन्धान केंद्र में ही नही बल्कि अनेक सरकारी दफ्तरों में देखने मिल रही है

 आदेशों को दरकिनार कर छग राज्य वनअनुसन्धान केंद्र हो रहा है ठंडा ठंडा कूल कूल 


 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज 


 


 


रायपुर छग राज्य वन विस्तार अनुसन्धान केंद्र आजकल आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है चर्चा का कारण कुछ और नही बल्कि ए.सी. को लेकर की जा रही है जी हां विगत कुछ माह पूर्व चीफ सिक्रेट्री आर पी मंडल ने फरमान जारी कर रखा है कि कोई भी शासकीय विभाग एयर कंडीशन चालू न करे इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है परन्तु विधान सभा के समक्ष स्थित वन विस्तार अनुसन्धान केंद्र शासन के जारी निर्देशो की खुले आम धज्जियां उड़ा रहा है तथा एयर कंडीशन का खुल कर उपयोग किया जा रहा है कोरोना जैसी गंभीर महामारी संक्रमण बीमारी को आमंत्रण दिया जा रहा है यही नही सोशल डिस्टेंसिंग निर्देशों का भी मखौल उड़ाया जा रहा है कर्मचारी नियमित दिनों की भांति व्यवहार कर रहे है तथा न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है एव न ही कार्यालय में न ही सेनेटाइजर जैसी कोई सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है इससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है उल्लेखनीय है कि चीफ सीकेट्री श्री आर पी मंडल ने कर्मचारियों के स्वस्थ्यगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त निर्देश जारी कर रखे है कि शासकीय कार्यालयों में एयर कंडीशन एवं कूलर का उपयोग नही किया जाएगा जिसके चलते भीषण गर्मी में अधिकारी कर्मचारी हलाकान है केवल एक पंखे की अनुमति जारी की गई थी जिसे देखते हुए कर्मचारी यूनियन ने इसका पुरजोर विरोध कर पंखों की संख्या बढ़ाने के लिए एक दिन विरोध प्रदर्शन भी किया था जिसे लेकर केवल पंखे चलाने की छूट प्रदान की गई परन्तु छग राज्य वन विस्तार अनुसन्धान केंद्र में सारे निर्देशों का अवहेलना कर एयर कंडीशन चलाया जा रहा है यह स्थित केवल छग राज्य अनुसन्धान केंद्र में ही नही बल्कि अनेक सरकारी दफ्तरों में देखने मिल रही है