विधायक रेखचन्द जैन ने विकलांग
शंकर को सौंपा चेक
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
मो अलताफ ब्यूरोचीफ बस्तर
जगदलपुर। विकासखंड जगदलपुर के हाटगुड़ा निवासी शंकर बेसरा को रविवार को विधायक रेखचंद जैन ने 12 हजार रुपये का चेक सौंपा। विधायक रेखचन्द जैन ने प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से स्वेच्छानुदान मद से यह राशि दिलाने अनुमोदन किया था। उल्लेखनीय है कि शंकर बेसरा का एक पांव दुर्घटना में तीन साल पहले कट गया था जबकि दूसरा पांव एक अन्य हादसे के बाद से स्थाई रूप से खराब हो गया है। तब दुर्घटना में शंकर की पत्नी का निधन हो गया था। इनमें से एक पांव में जयपुर पैर लगाया गया है। कुछ माह पूर्व विधायक के ग्राम प्रवास के दौरान शंकर ने उनसे अपनी पीड़ा बताई थी। तब विधायक ने उन्हें सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था। रविवार को विधायक जैन ने सरकारी आवास में बेसरा को उक्त राशि का चेक सौंपा।