शहर के कब्रस्तान लॉक अगले आदेश तक नही खुलेंगे कब्रस्तान के ताले
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर शब बरात की पवित्र रात में अब मरहुमीन के परिवार वाले अपने प्रियजन की कब्रों में अकीदत के फूल पेश नही कर सकेंगे कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर एवं शहर की जामा मस्जिद ने उक्त आदेश के पोस्टर मौदहापारा कब्रस्तान सहित शहर के अन्य कब्रस्तानों में नोटिस लगा दी है तथा कब्रस्तानों के गेट को लॉक कर दिया गया है जहां पुलिस प्रशासन की तरफ से भी पुलिस कर्मी तैनात कर दिया गया है। इस दौरान किसी की मृत्यु हो जाने और कफ़न दफन की विशेष परिस्थिति में ही पन्द्रह से बीस व्यक्तियों को कब्रस्तान के अंदर जाने अनुमति मिलेगी कफ़न दफन की सूचना पूर्व से ही संबंधित थाने में दिया जाना अति आवश्यक होगा शब बरात की रात में जामा मस्जिद ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा ही मरहुमीन की कब्रगाहों में अकीदत के फूल पेश किए जाएंगे कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है इस खास अवसर पर किसी भी व्यक्ति को कब्रस्तान में जाने की अनुमति नही होगी उल्लेखनीय है कि शब बरात के पवित्र रात में मुस्लिम समुदाय द्वारा अपने मरहुमीन की कब्रगाह में जाकर श्रदांजलि स्वरूप फूल इत्र एव मगफिरत के लिए दुआ पढ़ी जाती है जिसकी वजह से काफी संख्या में भीड़ होती है एक जगह भीड़ व जमावड़े को देखते हुए शासन प्रशासन ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यह कदम उठाया है ताकि वायरस संक्रमण को रोका जा सके छग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,छग राज्य वक्फ बोर्ड चेयरमैन सलाम रिज़्वी,छग राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने भी मुस्लिम समुदाय से घर मे रहकर ही दुआ व नमाज पढ़ने की अपील जारी की है