शहर काजी और वक्फ बोर्ड ने की चांद दिखने की विधिवत घोषणा कल पहला रोज़ा
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज्वी ने दी मुबारकबाद
रायपुर छग प्रदेश में पवित्र माह रमज़ान का चांद आज नज़र आया चांद देखते ही मुस्लिम समुदाय में हर्ष उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया चांद की शरई विधिवत तस्दीक शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूकी ने
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़्वी की गरिमामयी उपस्थिति में कंट्रोल रूम से घोषणा की इस अवसर पर छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी ने प्रदेश की जनता को माहे रमज़ान के चांद दिखने की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी गंभीर है तथा जारी आदेश का अनुपालन करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है श्री रिज़्वी ने इस शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता से अपील की है कि आप सब धारा 144 और लॉक डाउन का पालन गंभीरता पूर्वक करें तथा घर मे रहते हुए नमाज़ तराबीह कुरान ख्वानी ज्यादा से ज्यादा पढ़े और देश प्रदेश की खुशहाली अमन शांति और सब के स्वास्थ्य के लिए दुआ करें चांद की शरई तस्दीक के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कन्ट्रोल रुम में विशेष रूप से शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूकी साहब, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज़्वी साहब, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर एस ए फारूकी विधि सलाहकार शाहिद सिद्दीकी अधिवक्ता, छग राज्य वक्फ बोर्ड कन्ट्रोल रूम के व्यवस्थापक मोहम्मद ताहिर, शमी इमाम पत्रकार, रउफ रज़ा, अशरफ हुसैन, शकील रिज़्वी, मोहम्मद तारिक़ अशरफी, जावेद अख्तर, इक़बाल अहमद,मोहम्मद अब्दुल रहीम, आदि उपस्थित थे जो निरन्तर कन्ट्रोल रूम में अपनी सेवाएं दे रहे है