रायपुर से तीस किलोमीटर आरंग के पारा गांव में दो हाथी पहुंचे किसी के हताहत होने की खबर नही
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर आज आरंग के समीप पारागांव स्थित मुख्य सड़क मार्ग में दो हाथी अचानक ग्राम क्षेत्र में पहुंच गए जिन्हें देखते ही ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया हाथियों के अपने समीप पाकर लोगों में अफरा तफरी मच गई कुछ लोग मुख्य मार्ग में ही अपनी मोटर सायकिल छोड़ कर सुरक्षित स्थानों में पहुंच गए हाथी मुख्य मार्ग के समीप स्थित तालाब में पानी पीकर ग्राम क्षेत्र से आगे बढ़ गए हाथियों के आगमन से किसी प्रकार के जानमाल की हानि नही हुई परन्तु अधिक शोर शराबे की स्थिति में उनके भड़कने की अधिक उम्मीद जताई जा रही है पारागांव क्षेत्र में जब तक हाथी रहे तब तक विभाग का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नही था तथा लोगों में भय व्याप्त था सोशल मीडिया में जारी वीडियो से यह जानकारी प्राप्त हुई