पवित्र माह रमज़ान को लेकर वक्फ बोर्ड ने बुलाई बैठक  प्रशासनिक अधिकारी मस्जिदों के इमाम, मुतवल्लीयों से हुई रायशुमारी 

 


 


 


 


पवित्र माह रमज़ान को लेकर वक्फ बोर्ड ने बुलाई बैठक  प्रशासनिक अधिकारी मस्जिदों के इमाम, मुतवल्लीयों से हुई रायशुमारी
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर छग राज्य वक्फ बोर्ड ने पवित्र माह रमज़ान को देखते हुए आज एक बैठक का आयोजन रेड क्रॉस भवन कलेक्वटर परिसर में किया  जिसमे कोविड 19  कोरोना संक्रमण तथा धारा 144 का अनुपालन करने के संदर्भ में राजधानी रायपुर के सभी मस्जिद के इमाम,मुतवल्ली सहित सम्माननीय सदस्यों  की उपस्थिति में परस्पर राय शुमारी की गई तथा इसके बचाव हेतु उचित कदम उठाते हुए उपस्थित इमाम साहेबान ने इस्लामी दृष्टिकोण से शरीअत व सुन्नत के वर्षों पुरानी दीनी किताबों में उल्लेखित  व्याख्या पर सहमति जताते हुए पवित्र माह  रमज़ान में इबादत किए जाने वाले विशेष नमाज़ तराबीह पढ़ने पर मुस्लिम समाज के द्वारा अपने घरों में रहकर इबादत किए जाने पर मुहर लगाया तथा शहर काजी एवं उपस्थित समस्त इमाम हज़रात ने यह भी अपील की है कि घरों में इबादत माह में प्रत्येक नमाज़ पश्चात कोरोना महामारी के खात्मा और हिंदुस्तान के लोगों के सुरक्षित और स्वस्थ रहने की दुआ अवश्य पढ़ेंशहर मुतवल्ली एव उपस्थित इमाम हज़रात ने देश की वर्तमान कोरोना महामारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए देश हित मे सभी मुस्लिम समुदाय से सामाजिक डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं धारा 144 के अनुपालन में पूर्ण सहभागिता निभाने आश्वस्त किया गया उपस्थित इमाम हज़रात ने यह भी अपील जारी करने पर सहमति जताई  कि  संपूर्ण इबादत जिसमे पांचों वक्त की कम तीव्रता वाली अज़ान के साथ जुम्मे की विशेष नमाज़,एव तीस दिन तक चलने वाली तरावीह नमाज़ सहित शबे कद्र की विशेष  नमाज़ भी अपने घरों में रहते हुए अदा करने की अपील मुस्लिम समाज से की जाएगी  वही सायरन भी  अल्प अवधि में विस्तारित की जाएगी छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री सलाम रिज़्वी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम समुदाय लॉक डाउन और सामाजिक डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है तथा इसी सप्ताह प्रारंभ होने वाले माहे रमज़ान में भी स्वयं की सुरक्षा परिवार की सुरक्षा एव देश हित मे शासन प्रशासन के द्वारा जारी लॉक डाउन के दिश निर्देश का गम्भीरता पूर्वक पालन करेंगे  भावी रमज़ान पर हुई बैठक में उपस्थित आगन्तुकों ने  सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया  तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था भी किया गया था इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रशासनिक अधिकारी  ए एस पी सिटी श्री पंकज शर्मा,एस डी एम रायपुर प्रणव सिंह सी एस पी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी शहर काज़ी मौलाना फारूकी साहब वक्फ बोर्ड सदस्य फैसल रिज़्वी,अधिवक्ता,मो.ताहिर,नोमान अकरम हामिद अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी,पत्रकार शमी इमाम,रउफ रज़ा,अशरफ हुसैन, मो.तारिक़ अशरफी, इक़बाल अहमद छग वक्फ बोर्ड के कार्यपालन अधिकारी सहित राजधानी रायपुर  के समस्त मस्जिद के पेश इमाम साहेबान एव समस्त मुतवल्ली हज़रात,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे