पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय  ने किया क्षेत्र का दौरा समस्या निराकरण के दिए निर्देश

 


 


पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय  ने किया क्षेत्र का दौरा समस्या निराकरण के दिए निर्देश


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.-24 एवं संत रामदास वार्ड क्र.-25 में भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी से किये जा रहे आपूर्ति के परीक्षण का किया अवलोकन,साथ ही साफ-सफाई एवं लॉक डाउन में जरुरतमन्दो के लिए भोजन व्यवस्था का  जायजा लिया   विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रायपुरा स्थित इन्द्रप्रस्थ,टाटीबंध स्थित लोटस वैली अपार्टमेंट पहुँचे,लॉक डाउन के कारण आ रही दिक्कतों का शीघ्र निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को  निर्देशित किया


लॉक डाउन के मध्य  रायपुर पश्चिम के विधायक  विकास उपाध्याय  अपने विधानसभा  क्षेत्र के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.-24,संत रामदास वार्ड क्र.-25 ,इन्द्रप्रस्थ रायपुरा और लोटस वैली अपार्टमेंट टाटीबंध का दौरा किया। विधायक उपाध्याय ने स्थानीय जनता से मुलाकत कर उनका हाल-चाल जाना, विधायक  विकास उपाध्याय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड और सन्त रामदास वार्ड में भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति हेतु किये गए परीक्षण का अवलोकन किया,साथ ही दोनों वार्डों की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया,जनता की समस्याओं से अवगत हुए  विधायक  उपाध्याय ने रायपुरा स्थित इन्द्रप्रस्थ और टाटीबंध स्थित लोटस वैली अपार्टमेंट का भी दौरा किया, दोनों क्षेत्रों की जनता से मिलते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा इनके शीघ्र निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।  


क्षेत्रीय दौरे में निकले विधायक उपाध्याय ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं भी किया तथा क्षेत्र की जनता से भी अपील करते रहे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए कहा कि हम कोरोना संक्रमण सहित अनेक रोगों से मुक्त रह सकते है


इस कार्यक्रम में विधायक  विकास उपाध्याय  के साथ पार्षद मनीराम साहू,देवकुमार साहू,भागवत कबीरपंथी,सूरज साहू,महेंद्र यादव व अन्य उपस्थित थे।