पंजाब नेशनल बैंक जगदलपुर के द्वारा शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए  बगैर डिस्टेंस के लेनदेन -कोरोना संक्रमण को न्योता

 


पंजाब नेशनल बैंक जगदलपुर के द्वारा शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए  बगैर डिस्टेंस के लेनदेन -कोरोना संक्रमण को न्योता


मो अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ


 


जगदलपुर में प्रभावी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में किसी प्रकार की जागरूकता या कोई भय नज़र नही आ रहा है,   जिसकी वजह से कहीं भी भीड़ आसानी से  देखा
 जा सकता है,  आमजन के लेनदेन  एव शासकीय अर्द्ध शासकीय व्यवस्था के कार्य   निर्भीक होकर सामाजिक दूरियों का मखौल उड़ाते हुए,   सामान्य दिनों की भांति ही व्यवहारिकता निभाई जा रही है,  न वहां आम लोग,  किसी  प्रकार शासन प्रशासन के आदेशों का पालन कर रहे है,   बल्कि उन आदेशों का  उलंघन करते हुए सहजता से देखे जा सकते है,  पुलिस  प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद लोग सामान्य दिनों की भांति अपने दैनिक कामकाज को अंजाम दे रहे है,   इसकी बानगी आज  जगदलपुर शहर के मध्य स्थित,  पंजाब नेशनल बैंक में वहां के स्टाफ द्वारा,  लोगों को किस प्रकार सामाजिक डिस्टेंस का पालन करना है, उसे न बताते हुए लोगों को एक लाइन में भीड़ के रूप में जमावड़ा कर दिया,  एक प्रकार से लॉक डाउन का मखौल उड़ाते हुए लोगों को एक लाइन में  बगैर डिस्टेंस के  एक ही स्थान में बगैर सुरक्षा कवच के खड़ा कर,   लेनदेन प्रक्रिया पूर्ण की गई,   जबकि प्रदेश के अन्य बैंकों में ग्राहकों के आगमन पर,  उन्हें साबुन अथवा संक्रमण रोधी  लिक्विड से हाथों को सैनेट्राईज करवाकर,   एक मीटर की दूरी से लेनदेन प्रक्रिया पूरी की जा रही है,   परंतु पंजाब नैशनल बैंक जगदलपुर  में  लोगों को एक साथ एक ही लाइन में बगैर दूरी बनाए,  कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है जबकि स्थानीय पंजाब  नैशनल बैंक के मेंनेजर से हमारे बस्तर संभाग ब्यूरोचीफ मोहम्मद अल्ताफ ने इस संदर्भ में उनसे बात की,   तो उन्होंने बताया कि,  बैंक में दो गार्ड लगाए गए है,  जो वहां लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने प्रोत्साहित कर रहे है,  जबकि इस प्रकार की कोई गतिविधि बैंक के नज़र नही आई,   जिस प्रकार पंजाब नेशनल बैंक जगदलपुर में बगैर सोशल डिस्टेंस के कार्य किया जा रहा है,  उससे लगता है कि कोरोना संक्रमण को एक तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है ,  वही शासन प्रशासन के द्वार सम्पूर्ण प्रदेश में,   जनहित सुरक्षा के लिए उठाए गए लॉक डाउन एवं धारा 144 पर भी पानी फेरते हुए नज़र आ रहा है,   जो  आम लोगों की जान का खतरा बन सकता है