पालघर में संतो की हत्या, अलग अलग अखाड़ो के अनुयायियों ने  श्रधांजलि अर्पित की

 


पालघर में संतो की हत्या, अलग अलग अखाड़ो के अनुयायियों ने  श्रधांजलि अर्पित की


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


महाराष्ट्र के पालघर मे जूना अखाड़े के दो संत तथा उनके चालक की भीड़ द्वारा हत्या कानून व्यवस्था के साथ साथ इंसानियत पर भी सवाल यह कहना है अखिल भारतीय वैष्णव  ब्राह्मण सेवा संघ के युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव डॉ सौरभ निर्वाणी का ,
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के सदस्यों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए घटना की घोर निंदा कर बयान जारी किया है और मांग की है कि कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही तो हो साथ साथ  पुलिस की भूमिका और लॉक डाउन के दौरान इतनी भीड़ इकठी होना की जांच होनी चहिके,कहीं यह कोई  षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रही है ,
महारष्ट्र जहां महाराज शिवाजी ने  अपने गुरु समर्थ स्वामी रामदास की महिमा और सम्मान में शिवाजी महाराज ने पूरी राज्य की सत्ता अपने गुरु जी के श्री चरणों मे समर्पित कर दी थी, जहां गुरु को देवता का दर्जा दिया जाता है, संतो की कर्म भूमि तुकाराम दास, संत नामदेव जी महाराज और समाज सुधारकों की भूमि है महाराष्ट्र , पालघर की मोब लॉन्चिंग  में निर्दोष संतो की हत्या पूरे देश के लिए शर्मशार करने वाली है,
निर्वाणी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा ,महानिर्वाणी अखाड़ा , आणि अखाड़ा ,दशनाम जूना अखाड़ा के अनुयायियों ने सयुंक्त रूप से  वयो वृद्ध संत कल्पगिरी जी महाराज ,शुशीलगिरी जी महाराज और उनके चालक के स्थानीय भीड़ द्वारा नृशंश हत्या पर अपनी श्रधांजलि अर्पित की है  महाराष्ट्र के गृहमंत्री को घटना में संलिप्त लोगो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने पत्र लिखा है...