मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान द्वारा आर्थिक अभाव के अंधकार में लावारिस शवों का दाह संस्कार

 


 


 


 


मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान द्वारा आर्थिक अभाव के अंधकार में लावारिस शवों का दाह संस्कार


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


 


,रायपुर किसी भी वर्ग,धर्म,समुदाय,जाति,समाज वर्ग,के व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो जाने पर या लावारिस स्थिति में मिले शव का ससम्मान अंतिम संस्कार,कफ़न दफन कर मानवता का परिचय दिया जा रहा है वह भी ऐसे समय मे जब लोग अपने ही अपनो से मुंह मोड़ लेते है तब यह पुनीत कार्य मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान के द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान रायपुर के मेकाहारा परिसर में इसका कार्यालय है जो केवल दानदाताओं के दान पर ही ऐसे लावारिस शव का स सम्मान पूर्वक अन्तिम सँस्कार कफ़न दफन कार्य कर रही है   संस्था के अध्यक्ष  श्री अली एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से ऐसे क्षत विक्षत शव जिसे देखकर लोग नाक मुंह सिकोड़ते है ऐसे लावारिस शव का दाह संस्कार कफ़न दफन कार्य संस्था के सदस्यों ने करके मानवता की एक मिसाल प्रस्तुत की है इस संदर्भ में संस्था के पदाधिकारियों का मत है कि मृत शरीर परीक्षण पश्चात यदि यह ज्ञात होता कि मृतक द्वारा किस धर्म जाति का अनुयायी था उसे उसके धर्म अनुसार ही अंतिम संस्कार,कफ़न दफन कार्य सम्पन्न कराया जाता है मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान ने आगे बताया कि इस मानव हित  कार्य में सर्वाधिक बाधा आर्थिक विपन्नता के कारण आती है जबकि शासन प्रशासन से आर्थिक सहयोग के लिए अनेकों दफा आवेदन प्रस्तुत किया जाता रहा है फिर भी प्रशासन और शासन के असन्तोष पूर्ण कार्यों शैली एवं असहयोग की वजह से अनेकों मर्तबा बड़ी विकट स्थिति निर्मित हो जाती है तथा शवों के अंतिम संस्कार में देर सबेर हो जाती है कुछ दानदाताओं के सहयोग से मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान का कार्य अब तक मद्धम गति से सुचारू ढंग से चल रहा है फिर भी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का कथन है यदि शासन प्रशासन तनिक भी आर्थिक सहयोग प्रदान करे तो अज्ञात और लावारिस शव के अंतिम संस्कार,कफ़न दफन में देरी नही होगी, वर्तमान कोरोना संक्रमण के महामारी दौर में भी संस्था द्वारा जिला कलेक्टर सहित शासन से सुरक्षा किट की मांग तथा आर्थिक सहयोग की मांग की गई थी फिर भी अब तक न किसी प्रकार की सुरक्षा किट प्रदान की गई और न ही आर्थिक सहयोग जारी किए गए फिर भी संस्था सदस्य बगैर सुरक्षा किट के शव का दाह संस्कार कफ़न दफन कर रहे है  ऐसी विकट परिस्थिति में संस्था  दान पत्र तथा  अपील पाम्पलेट जारी कर सोशल मीडिया प्लेट फार्म  से लोगों से स्वेच्छा पूर्वक दान देने की अपील करती है परन्तु शासन प्रशासन में बैठे नुमाइंदे प्रशासक ऐसे पूण्य कर्म करने वाली संस्था को किसी प्रकार का सहयोग प्रदान नही करते जो मानवता को शर्मसार करने वाली बात है  फिर भी यदि  पाठक गण इसे पढ़ कर कुछ पूण्य कर्म करना चाहते है तो कृपया व्हाट्सएप नम्बर 6261561877 पर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान  से संपर्क कर सहयोग कर सकते है