लॉक डाउन में भतीजी को उपचार के लिए जाते हुए युवक को पुलिस कर्मी ने मारा डंडा- मामले की शिकायत मुख्यमंत्री गृहमंत्री से की
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर भिलाई खुर्सीपारा में दो दिन पूर्व अपनी भतीजी को चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जा रहे एक युवक को पुलिस ने डंडा मारकर आंख के पास चोट पहुंचा दिया जिसकी लिखित शिकायत संबंधित थाना भिलाई गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उच्च अधिकारियों से की गई
फिलहाल युवक को लॉक डाउन उलंघन को लेकर उपस्थित पुलिसकर्मी द्वारा चोट पहुंचाया गया है युवक स्वयं को वेब पोर्टल का पत्रकार बता रहा है मामले को लेकर शिकायत पत्र की कॉपी न देने का आरोप भी युवक ने लगाया है उसने आशंका व्यक्त की है कि मामले को लेकर युवक को साजिश के तहत गिरफ्तार भी किया जा सकता है
युवक ने आज सोशल मीडिया पर एक लिखित शिकायत और वीडियो जारी कर घटना की समस्त जानकारी दी है जिसमे उसने पुलिस कर्मी पर जातिगत गाली देने का आरोप भी लगाया है युवक द्वारा लिखित आपबीती पत्र को यहां यथावत प्रस्तुत किया जा रहा है
मेरा नाम अतीक अंसारी है मैं जोन 3 खुर्सीपार भिलाई निवासी हूं। आज दिनांक 19 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे मैं अपनी भतीजी जो कि 8 महीने की है और अपनी भाभी को लेकर डॉक्टर के पास जा रहा था उतने में एक पुलिस वाले ने मेरी गाड़ी रुकवा कर मुझसे मेरा नाम पूछा और नाम बताने के बाद उसने कहा कि तुम लोग ही कोरोना फैला रहे हो। और उसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की मुझे मेरी जाति को लेकर भी गाली दी।
मैं मीडिया का कर्मचारी हूं मैं द खबरीलाल डॉट कॉम वेब पोर्टल में पिछले ढाई वर्षों से कार्यरत हूं और जब से लॉक डाउन सुरू हुआ है हमारी वेबसाइट वर्क फ्रॉम होम का सहायता ले रही है और हमारे सारे साथी घर से ही काम कर रहे हैं। लॉक डाउन की स्थिति में मैं घर से बाहर नहीं निकल रहा हूं आज अति आवश्यक होने पर ही मैंने अपनी भतीजी और भाभी को लेकर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया और बीच रस्ते में ही मुझे रोक कर मुझ पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाई गई और तो और पुलिस वाले ने जिनका नाम राजेश राव है और यह खुर्सीपार थाना भिलाई में सिपाही के पद पर हैं।
मैंने जब पुलिस स्टेशन में f.i.r. करने की बात की तब मुझे वहां समझाइश दी गई कि अगर आप कंप्लेंट करते हैं तो आप पर भी कंप्लेन होगी जो कि नॉन बेलेबल होगी।
अतः आप सभी से निवेदन है कि इस मामले में मेरी मदद कीजिए क्योंकि मुझे कई प्रकार की धमकियां मिल रही हैं।