लॉक डाउन का उलंघन,62 लोगों पर यातायात का डंडा चला,16 हजार 600 की चालानी कार्यवाही हुई 

 


 


 


लॉक डाउन का उलंघन, 62 लोगों पर यातायात का डंडा चला,16 हजार 600 की चालानी कार्यवाही हुई 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़/ मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ


जगदलपुर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा,  के निर्देश में पंकज ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक,  यातायात एव कौशलेश देवांगन प्रभारी यातायात स्टाफ के द्वारा,   आज पुनःजगदलपुर शहर में,   लॉक डाउन का उलंघन करते हुए 62 लोगों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिनसे 16 हजार 800 रुपये की चालानी राजस्व वसूल गया,  बताते चले कि लॉक डाउन का पालन न करते हुए स्थानीय जगदलपुर निवासी बगैर सुरक्षा एव सामाजिक दूरी की उपेक्षा करते हुए,  एक ही स्थान पर जमवाड़ा लगा रहे है,  जिसके चलते  वाहन चालकों द्वारा,    एक ही स्थान में खड़ा कर यातायात बाधित कर रहे है,   जिनके विरुद्ध ही यह कार्यवाही की जा रही है जो भविष्य में जारी रहेगा,   एस पी दीपक झा ने कहा है कि,  लॉक डाउन का यदि सही तरीके से परिपालन नही किया गया,   तो आगे सख्त कार्यवाही की जाएगी