कर्मयोगी टी आर वर्मा का कारनामा  अर्जुनी परिक्षेत्र के वन ग्राम अमोदी में 53 हजार के अवैध संग्रहित सागौन जप्त 

 


 


 


कर्मयोगी टी आर वर्मा का कारनामा 
अर्जुनी परिक्षेत्र के वन ग्राम अमोदी में 53 हजार के अवैध संग्रहित सागौन जप्त


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़/अलताफ हुसैन


रायपुर एक बार फिर बलौदाबाजार वन मण्डल अंतर्गत अर्जुनी परिक्षेत्र के वन ग्राम अमोदी में 53 हजार के अवैध सागौन  काष्ठ और चिरान जब्त किया गया  



जिसकी कीमत 53 हजार रुपये बताई जाती है  अर्जुनी परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अर्जुनी में लगातार गश्ती दल द्वारा अवैध काष्ठ  अवैध शिकार एव वन्य  प्राणियों की सुरक्षा 
और रोकथाम के लिए वन मैदानी अमले के द्वारा  अनवरत गश्त किया जाता है इस दरमियान  वन ग्राम अमोदी में  रामकुमार साहू वल्द बाबूलाल साहू के घर छापामार कार्यवाही कर 0.550 घन मीटर के अवैध रूप से संग्रहित कर रखे सागौन एवं चिरान जब्तकिया गया  जिसकी कीमत लगभग 53000 हजार रुपये बताई गई है आरोपी  रामकुमार से संग्रहित इमारती काष्ठ सागौन के कहां से लाए गए पूछने पर उसके द्वारा सन्तोष जनक उत्तर नही दिया गया उनके ऊपर भारतीय वन अधिनियम  1927 की धारा 26 विनिर्दिष्ट वनोपज रखना छग वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 15 एवं 16 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है उक्त समस्त छापामार कार्यवाही में बलौदाबाजार वन


मण्डलाधिकारी श्री आलोक तिवारी,



उप वन मण्डलाधिकारी कसडोल श्री उदय सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन तथा टी आर वर्मा परिक्षेत्राधिकारी अर्जुनी के कुशल निर्देशन में  किया गया तथा संपूर्ण छापामार तलाशी कार्यवाही में श्री लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव उप वन क्षेत्रपाल, संत राम ठाकुर वनपाल सहायक परिक्षेत्राधिकारी अर्जुनी, सुखराम छात्रे, वनपाल सहायक परिक्षेत्राधिकारी महराजी, सन्तोष चौहान, स प अ गिन्डोला, वन रक्षक हरिराम साहू,रविन्द्र कुमार पांडे, चंद्र भुवन मनहरे, तृप्ति जयसवाल, नरोत्तम पैकरा,राजरेश्वर प्रसाद वर्मा,  सोहनलाल यादव,कृष्ण कुमार कुशवाहा, गिरजा प्रसाद कैवत्य,सुशील पैकरा,प्रवीण कुमार अडिले, खगेश्वर ध्रुव,भानुप्रताप आज़ाद,धर्मसिंह बरिहा,प्रेमचंद घृतलहरे, भागवत प्रसाद श्रीवास,भागीरथी सोनवानी,फिरतराम यादव,श्रीमति सुनीता कंवर,गोविंदराम निशाद,वन चौकीदार भरतलाल साहू, तथा सुरक्षा कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा उल्लेखनीय है कि  कुछ दिन पूर्व ही वन ग्राम नरधा में भी दो व्यक्तियों से लगभग 62 हजार मूल्य के अवैध संग्रहित सागौन जब्त किया गया गया था जिसमे भी बलौदाबाजार वन मण्डलाधिकारी श्री आलोक तिवारी,उप वन मण्डलाधिकारी श्री उदय सिंह ठाकुर के निर्देशन में श्री टी आर वर्मा ने अपनी इसी टीम के साथ छापामार कार्यवाही किया था बताते चले कि श्री टी आर  वर्मा एक चुस्त दुरुस्त अधिकारी के रूप में चिन्हित है उन्होंने अपने लंबे सेवा काल में  जिस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी वहां पर काष्ठ माफियाओं और अवैध शिकारियों की   धरपकड़ कर इनके दांत खट्टे कर देते है ऐसे वन दोहन करने वाले इरादतन व्यक्तियों तथा अवैध शिकार जैसे कार्यों पर लगाम कसते हुए  अनेक प्रकरण दर्ज करवा कर अब तक 56 वाली मुहावरे  को और आगे बढाते हुए अब तक 360 का तमगा अपने नाम कर रखा है यही वजह है कि इन्होंने अब तक तीन सौ साठ से ऊपर प्रकरण पकड़ कर एक इतिहास तो रच ही है साथ ही वन अधिनियम के तहत ऐसे अपराधियों के ऊपर कार्यवाही  करते हुए सैकडों लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है  यह तो उनके लिए इतिहास  बन गया है लेकिन जो भावी पीढ़ियों के वन कर्मचारियों के लिए यह एक मिसाल है देखा जाए तो वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अनेक कर्मचारी,अधिकारी महामारी के दहशत में अपने घरों में रहकर मोबाइल इत्यादि से अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देकर विभागीय कार्यों की इतिश्री मान लेते है परन्तु  परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्मा एक ऐसे अधिकारी है जो अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता पहले देते है तथा अपने कर्मस्थल अथवा परिक्षेत्र में 24 घण्टे पैनी नज़र रख स्वयं उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, से कर रहे है तभी तो अर्जुनी परिक्षेत्र में ताबड़ तोड़ अल्प काल मे वन की होने वाली हानि और अवैध काष्ठ रखने वालों पर कार्यवाही कर अपने किए जाने वाले कार्य  का डंका पूरे क्षेत्र ही नही अपितु राजधानी सहित प्रदेश में बजवा दिया जो उनके स्वस्थ कर्मयोगी कर्तव्यनिष्ठ होने का परिचायक है  उनके कर्तव्य परायण की वजह से अधिकारियों में भी  उनकी पृथक साख बनी हुई है ऐसे साहसिक कार्य करने का दुस्साहस यदा कदा अधिकारीयों, कर्मचारियों में दृष्टिगोचर होता है जिसे देख कर पढ़कर,  कलम स्वतः उनके स्तुतिगान पर चल पडती है