कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज अध्यक्ष एवं तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में डेढ लाख ऊपर का सहयोग प्रदान किया
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर - कन्या कुब्ज ब्राम्हण समाज आशिर्वाद भवन जिनमें श्री अरूण शुक्ला , संतोेष दुबे ,डां उत्कर्ष त्रिवेदी, रज्जन अग्निहोत्री एवं तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एशोसिएशन छ.ग. जिनमें श्री रामनाथ साहु, राम साहु , यशवन्त साहु, टीकाराम साहु, परमानन्द साहु , मुकेश कुमार, राधेश्याम साहु एवं माशीष कुमार की उपस्थिति में विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,62,700/-रूपये ( एक लाख बैसठ हजार सात सौ रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की,
विकास उपाध्याय ने जताया आभार
रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज एवं तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एशोसिएशन के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।
विकास उपाध्याय विधायक पश्चिम