जनप्रतिनिधि ही कर रहे लॉक डाउन का उलंघन

 


 


 


जनप्रतिनिधि ही कर रहे लॉक डाउन का उलंघन


मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ


जगदलपुर शहर में धारा 144 और लॉक डाउन का उलंघन  करते,.  जन प्रतिनिधियों को आसानी से देखा जा सकता है,  राशन वितरण से लेकर किसी भी कार्य को बगैर सुरक्षा के,   निर्भय होकर अंजाम दिया जा रहा है,  एक ही स्थान में सामाजिक डिस्टेंस का पालन न करते हुए भीड़ एवं जमवाड़ा लगाकर,   राशन सहित दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं का वितरण किए जाने से,   कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है,   इस संदर्भ में शासन प्रशासन के लाख समझाइश के बावजूद,   सामाजिक डिस्टेंस और धारा 144 के आदेशों का,   खुले आम उलंघन स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है,   न ही चेहरे में मास्क और न ही हाथों में दस्ताने पहने जा रहे है,   ऐसा प्रतीत हो रहा है कि,  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को स्थानीय जनप्रतिनिधि और  निवासी स्वयं आमंत्रण दे रहे है,