रिपोर्टर मो अल्ताफ ब्यूरोचीफ बस्तर धारा 144 को पालन कराने के लिए जिले के पुलिस कप्तान को स्वयं सड़क पर उतरना पड़ रहा हैं, बता दें कि को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जगदलपुर शहर के साथ बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी धारा 144 लगाई गई हैं, लेकिन शहर के कई इलाकों से ये खबर लगातार आ रही थी कि लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं जिसे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया हैं, ऐसे में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराना बेहद जरूरी हो गया है, शहर में अब भी कई संदिग्ध लोगों को घर में आइसोलेट किया गया हैं लेकिन अगर आम जन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते तो संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार बना रहेगा इसी को लेकर भी शहर के अलग अलग जगहों पर सब्जी विक्रेताओं को बैठने की व्यवस्था की गई हैं इसे पूर्व सिर्फ संजय मार्केट में सब्जी विक्रय हो रही थी जिसके कारण संजय मार्केट में लोगों की भीड़ लग रही थी अब संजय मार्केट के सब्जी विक्रेताओं को शहर के अलग अलग जगहों में बैठने की व्यवस्था की गई हैं जिसे लोगों की भीड़ एक जगह पर ना लगे व शहर वासी भी नजदीक के बाजारों से सब्जी ले सके लेकिन अब भी पुलिस प्रशासन के पास शिकायत आ रही थी कि लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं जिसको देखते हुए बस्तर एसपी दीपक झा बुधवार को शहर के सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए दिखे, दीपक झा ने बताया कि लोगों को समझाइस दी जा रही हैं बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई की बात भी एसपी ने कहीं।