हौसला फाउंडेशन ने सहयोग राशि देकर बढ़ाया हौसला तो विधायक ने सफाई योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल पीलिया जांच शिविर भी लगवाई

 


 



हौसला फाउंडेशन ने सहयोग राशि देकर बढ़ाया हौसला तो विधायक ने सफाई योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल पीलिया जांच शिविर भी लगवाई
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़



रायपुर पश्चिम  विधायक विकास उपाध्याय को आज श्रीमति मौसमी विश्वास ने हौसला फाउंडेशन महोबा बाजार, विनायक इंटरप्राइजेस एवं श्री बालाजी गैस सर्विसेस टाटीबंध, के संयुक्त तत्वाधान से मुख्यमंत्री सहायता कोष में साढे सात हजार रुपये की राशि प्रदान की इस अवसर पर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने समस्त सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा कोरोना संकट में  दिए गए  सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की वही अपने विधानसभा क्षेत्र के जोन क्र 1 ठक्कर बापा वार्ड, दानवीर भामाशाह वार्ड एवं ज़ोन क्रमांक 8 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, ए पी जे अब्दुल कलाम वार्ड,  में सफाई कार्य मे लगे समस्त सफाई कर्मचारियों  का जो विपरीत परिस्थितियों में भी एक योद्धा की भांति डटे रहे इसके लिए उन्होंने करबद्ध आभार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रीफल देकर सम्मान करते हुए समस्त सफाई कर्मियों को नमन किया इसके साथ ही विधान सभा क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में पीलिया जांच शिविर लगाकर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा जनता का स्वस्थ्य परीक्षण भी करवाया जहां पीलिया पीड़ितों को लक्षण दिखने पर दवाई भी वितरित किया गया इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद,क्षेत्रीय जोन कमिश्नर,सफाई अधिकारी  कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एव वार्ड की जनता उपस्थित थे