हरियाणा राजस्थान  के छग में फंसे मजदूरों की सुध लिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी ने 

 


 


 


 हरियाणा राजस्थान  के छग में फंसे मजदूरों की सुध लिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी ने 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर छग राज्य में कमाने खाने के उद्देश्य से राजस्थान हरियाणा से पहुंचे  सैकड़ों मजदूरों को लॉक डाउन में  धमतरी जिला में फंसे होने की जानकारी  वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी को मिली जिन्हें वहां से निकाल कर फंसे  सैकड़ों मजदूरों को कचना भखारा विकास खण्ड  स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में अस्थायी रूप से रहने खाने  आवश्यक व्यवस्था किया गया जिसका जायजा लेने आज छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़्वी कचना भखारा स्कूल पहुंचे तथा वहां के अधिकारियों एव व्यवस्थापकों  से मिलकर उनके रहने खाने और स्वास्थ्य सहित अन्य अति आवश्यक व्यवस्था के समुचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए श्री रिज़्वी ने वहां ठहरे मजदूरों से  मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उनकी सुविधा एव समस्याओं से रूबरू होकर उसके निराकरण के आदेश उपस्थित अधिकारियों को दिए इस अवसर पर उनके साथ अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी एवं मोहम्मद ताहिर उपस्थित थे  तथा  छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री रिज़्वी ने सभी मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनके इस विकट घड़ी में छग राज्य सरकार उनके साथ है  उन्हें किसी बात की समस्या नही होगी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान एव हरियाणा के कामगार सैकड़ों मजदूर छग प्रदेश में कमाने खाने के उद्देश्य से यहां काफी दिनों से आए थे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  द्वार लॉक डाउन की घोषणा करते ही वे काफी दिन परेशान रहे तथा हरियाणा वक्फ बोर्ड  चेयरमैन के द्वारा छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से संपर्क कर मजदूरों के फंसे होने की जानकारी दी गई  तथा उनके रहने खाने स्वास्थ्य सुरक्षा इत्यादि की मांग करते हुए निवेदन किया गया जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री सलाम रिज़्वी ने इसकी जानकारी राज्य सरकार से उनके रहने ठहरने की समुचित व्यवस्था की मांग की  राज्य सरकार ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के कथनानुसार धमतरी  जिला प्रशासन को  आदेश देकर फंसे मजदूरों को स्कूल में  ठहरने खाने स्वास्थ्य परीक्षण की समुचित व्यवस्था के निदेश दिए  जिसका जायजा लेने आज छग वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री रिज़्वी पहुंचे थे तथा समस्त व्यवस्था का जायजा लेकर अन्य व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन के आदेश दिए